उत्तर प्रदेश
  • text

PRESENTS

जिन्ना की फोटो पर AMU में तनाव जारी, छात्रों की चेतावनी- करेंगे देशव्यापी आंदोलन

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / उत्तर प्रदेश / जिन्ना की फोटो पर AMU में तनाव जारी, छात्रों की चेतावनी- करेंगे देशव्यापी आंदोलन

जिन्ना की फोटो पर AMU में तनाव जारी, छात्रों की चेतावनी- करेंगे देशव्यापी आंदोलन

बुधवार को जिन्ना का पुतला फूंके जाने के बाद भिड़े छात्र
बुधवार को जिन्ना का पुतला फूंके जाने के बाद भिड़े छात्र

एएमयू छात्रों का यह भी आरोप है कि पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की सुरक्षा में नवनियुक्त एसएसपी अजय कुमार साहनी ने ला ...अधिक पढ़ें

    अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ भवन में पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर को लेकर बुधवार को हुई झड़प के बाद तनाव बरकरार है. गुरुवार को एएमयू छात्रसंघ की आमसभा में तय किया गया है कि पांच दिनों तक कक्षा से लेकर अन्य शैक्षणिक गतिविधियों से छात्र दूर रहेंगे. यह भी निर्णय लिया गया कि अगर उनकी मांगें नहीं पूरी होंगी तो दूसरे यूनिवर्सिटी के छात्रों के साथ मिलकर देशव्यापी आंदोलन करेंगे.

    एएमयू छात्रों का यह भी आरोप है कि पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की सुरक्षा में नवनियुक्त एसएसपी अजय कुमार साहनी ने लापरवाही बरती है. उनका तुरंत ट्रांसफर किया जाना चाहिए. दरअसल साहनी के चार्ज लेते ही छात्रों पर लाठियां बरसाई गईं और आंसू गैस के गोले छोड़े गए. जिसके बाद छात्रों में आक्रोश है.

    एएमयू छात्रसंघ की आमसभा यूनियन हॉल में आयोजित की गई थी. इस बैठक में छात्र पुलिस की भूमिका को लेकर काफी नाराज दिखे. उनका आरोप है कि पुलिस के संरक्षण में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता बेब सैयद गेट तक पहुंचे और जिन्ना का पुतला फूंका. वहीं, एएमयू टीचर्स एसोसिएशन ने यूनिवर्सिटी के गेट पर आकर उपद्रव करने वाले हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं के खिलाफ समयबद्ध न्यायिक जांच कराने की मांग की.

    सीएम योगी ने कहा नहीं दे सकते जिन्ना को सम्मान
    कर्नाटक विधानसभा चुनाव में प्रचार कर रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीडिया से बातचीत में कहा कि किसी भी सूरत में जिन्ना को सम्मान नहीं दिया जा सकता. वे इस मामले में जल्द ही कार्रवाई करेंगे.

    वहीं, एडीजी आगरा जोन अजय आनंद ने अलीगढ़ आकर एएमयू हालात का जायजा लिया. उन्होंने जिला पुलिस प्रशासन के साथ बैठक कर बुधवार को हुए बवाल को भी समझा. इस दौरान उन्होंने शुरूआती दौर में हुई पुलिस की चूक पर जांच कराने को कहा. साथ में निर्देश दिए कि किसी को भी कानून हाथ में न लेने दिया जाए.

    Tags: अलीगढ़