झारखंड
  • text

PRESENTS

sponser-logo

एडीजी मुख्यालय और आईजी पहुंचे धनबाद की बिगड़ती कानून व्यवस्था की जांच को

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / झारखंड / एडीजी मुख्यालय और आईजी पहुंचे धनबाद की बिगड़ती कानून व्यवस्था की जांच को

एडीजी मुख्यालय और आईजी पहुंचे धनबाद की बिगड़ती कानून व्यवस्था की जांच को

एडीजी मुख्यालय आरके मल्लिक और आईजी शम्भू ठाकुर
एडीजी मुख्यालय आरके मल्लिक और आईजी शम्भू ठाकुर

कोयलांचल धनबाद में कोयला चोरी और हाल ही में बाघमारा में बीसीसीएल के अधिकारियों पर फायरिंग की गई.आउटसोर्सिंग कोल कंपनी ...अधिक पढ़ें

    कोयलांचल धनबाद  में कोयला चोरी और हाल ही में बाघमारा में बीसीसीएल के अधिकारियों पर फायरिंग की गई.आउटसोर्सिंग कोल कंपनी प्रबंधक से बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो समर्थकों द्वारा मारपीट और धनबाद के बिगड़ते विधि व्यवस्था पर समीक्षा करने मंगलवार को झारखंड गृह सचिव के आदेश पर एडीजी मुख्यालय आरके मल्लिक और आईजी शम्भू ठाकुर जांच करने पहुंचे. उन्होंने धनबाद में डीसी,एसएसपी और बीसीसीएल अधिकारी के साथ बैठक कर हालात की समीक्षा की. धनबाद के सर्किट हाऊस में उन क्षेत्रों के तमाम थानेदारों को बुलाया गया जिनके इलाके में कोयला चोरी डंके की चोट पर होने की खबरें हाल के दिनों में मीडिया में सुर्खियां बनी थीं.पुलिस पूरे मामले पर लीपापोती की कोशिश अंत तक करती रही.

    हाल ही में बाघमारा इलाके में ओरियंटल आउटसोर्सिंग कंपनी के प्रबन्धक मुकेश चंदानी ने विधायक ढुल्लू के रंगदारी का एक आडियो भी जारी किया था.उसके कुछ ही दिन बाद उन पर जानलेवा हमला हुआ था जिसमें विधायक ढुलू के समर्थकों के खिलाफ केस दर्ज हुआ था.इस मामले में मजदूर और प्रबंधन की समस्या बता पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसके नतीजे में कतरास का आकाश किनारी कोलियरी सुरक्षा की मांग  को लेकर तब से ठप्प है. इसके अलावा जिले के निरसा,बाघमारा झरिया, बरवा अड्डा,गोविंदपुर,बलियापुर समेत कई थाना क्षेत्रों में पुलिस के नाक के नीचे कोयला चोरी की खबरें आती रही हैं जिसमें रसूखदार लोग शामिल हैं.मीटिंग के बाद एडीजी सह पुलिस प्रवक्ता आरके मल्लिक सिर्फ इतना ही कहा कि यह विभागीय रूटीन दौरा है.

    Tags: Dhanbad news