chhattisgarh
  • text

PRESENTS

sponser-logo
विधानसभा सत्र: भ्रष्टाचार और आंदोलनों की बाढ़ को अविश्वास प्रस्ताव में बनाया मुद्दा
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / छत्तीसगढ़ / विधानसभा सत्र: भ्रष्टाचार और आंदोलनों की बाढ़ को अविश्वास प्रस्ताव में बनाया मुद्दा

विधानसभा सत्र: भ्रष्टाचार और आंदोलनों की बाढ़ को अविश्वास प्रस्ताव में बनाया मुद्दा

छत्तीसगढ़ विधानसभा.
छत्तीसगढ़ विधानसभा.

छत्तीसगढ़ विधानसभा में मानसून सत्र के अंतिम दिन शुक्रवार को सरकार के खिलाफ कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हो रह ...अधिक पढ़ें

    छत्तीसगढ़ विधानसभा में मानसून सत्र के अंतिम दिन शुक्रवार को सरकार के खिलाफ कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हो रही है. कांग्रेस ने प्रदेश में भ्रष्टाचार और अलग अलग संगठनों द्वारा आई आंदोलनों की बाढ़ को अविश्वास प्रस्ताव में मुद्दा बनाया है. इसको लेकर सरकार को घेरने की कोशिश की जा रही है. सरकार की ओर से हर मुद्दे पर जवाब देने का पूरा प्रयास हो रहा है.

    अविश्वास प्रस्ताव पर पक्ष और विपक्ष की ओर से 36 सदस्यों को चर्चा करनी है. विपक्ष की ओर से धनेन्द्र साहू ने सदन में कहा कि किसान आंदोलन में लाठियां भांजी जा रही हैं. यहां पर नर्सों को जेल में बंद किया गया, किसानों के खून की छीटे सरकार पर हैं. खेती का रकबा कम होता जा रहा है. प्रदेश में कृषि की हालत सबसे खराब है. किसानों को हर साल बोनस और समर्थन मूल्य देने का वायदा पूरा नहीं किया हुआ.

    कांग्रेस विधायक धनेन्द्र साहू ने विधानसभा सदन में कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है. हर वर्ग सरकार के कुशासन से परेशान है. प्रदेश में अकाल की स्थिति बनी हुई है. धनेन्द्र साहू के आरोपों पर सरकार की ओर से भी जवाब दिया गया. अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा जारी है. बीच बीच में हंगामे की स्थिति भी निर्मित हो रही है.

    Tags: Assembly Elections 2018, Chhattisgarh news