दुनिया में सबसे ज्यादा परमाणु हथियार रखने वाला पांचवा देश बन सकता है पाकिस्तान: रिपोर्ट

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / दुनिया / दुनिया में सबसे ज्यादा परमाणु हथियार रखने वाला पांचवा देश बन सकता है पाकिस्तान: रिपोर्ट

दुनिया में सबसे ज्यादा परमाणु हथियार रखने वाला पांचवा देश बन सकता है पाकिस्तान: रिपोर्ट

प्रतीकात्मक फोटो

प्रतीकात्मक फोटो

इस रिपोर्ट की लीड ऑथर क्रिस्टनसेन वाशिंगटन, डीसी में फेडरेशन ऑफ अमेरिकन साइंटिस्ट्स (एफएएस) के साथ परमाणु सूचना परियोजन ...अधिक पढ़ें

    पाकिस्तान परमाणु बल की ताजा रिपोर्ट 2018 ने चौकाने वाला खुलासा किया है. रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान दुनिया की पांचवां सबसे बड़ा परमाणु हथियार देश बन सकता है. पाकिस्तान में वर्तमान में 140 से 150 परमाणु हथियार हैं और 2025 इन हिथियारों की संख्या 220 से 250 तक बढ़ने की उम्मीद है.

    पाकिस्तान परमाणु बल 2018 कि रिपोर्ट में हंस एम क्रिस्टनसेन, रोबर्ट एस नोरिस और जुलिया डायमंड ने कहा, 'अमेरिकी डिफेंस इटेलिजेंस एजेंसी ने 1999 में पाकिस्तान के पास 140 से 150 परमाणु हथियार होने का आंकलन किया था, लेकिन उसने दावा किया था 2020 तक पाकिस्तान इसमें 60 से 80 परमाणु हथियारों का इजाफा करेगा.

    इस रिपोर्ट की लीड ऑथर क्रिस्टनसेन वाशिंगटन, डीसी में फेडरेशन ऑफ अमेरिकन साइंटिस्ट्स (एफएएस) के साथ परमाणु सूचना परियोजना के निदेशक हैं.

    रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान लगातार कई डिलीवरी सिस्‍टम को तैयार कर रहा है, चार प्‍लूटोनियम प्रोडक्‍शन रिएक्‍टर्स और यूरेनियम संवर्द्धन में भी इजाफ हो रहा है, ऐसे में अगले 10 सालों में पाकिस्‍तान के पास हथियारों के ढेर में इजाफा होने की संभावना है.

    रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान रणनीतिक तौर पर भी सैन्य खतरों का सामना करने के लिए नई शॉर्ट-रेंज परमाणु सक्षम हथियार प्रणालियों को विकसित कर रहा है, लेकिन हथियारों का इजाफा दो चीजों पर निर्भर करता है पहला कि पाकिस्तान कैसे परमाणु ताकत से लैस लॉन्‍चर्स को डेप्‍लॉय करने की योजना बनाता है और दूसरा कि भारत के अपने हथियारों में कैसे इजाफा करता है.

    Tags: Pakistan

    फोटो
    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें