मध्य प्रदेश
  • text

PRESENTS

ट्रांसपोर्टर्स की हड़ताल के चलते जबलपुर से लेकर रतलाम तक के बाजार प्रभावित

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / मध्य प्रदेश / ट्रांसपोर्टर्स की हड़ताल के चलते जबलपुर से लेकर रतलाम तक के बाजार प्रभावित

ट्रांसपोर्टर्स की हड़ताल के चलते जबलपुर से लेकर रतलाम तक के बाजार प्रभावित

हड़ताल के चलते सड़क किनारे खड़े ट्रक
हड़ताल के चलते सड़क किनारे खड़े ट्रक

टोल टैक्स और टीडीएस खत्म होने की मांग को लेकर बुधवार को भी प्रदेश भर में ट्रकों के पहिए थमे रहे. इस हड़ताल का अब व्यापक ...अधिक पढ़ें

    टोल टैक्स और टीडीएस खत्म होने की मांग को लेकर बुधवार को भी प्रदेश भर में ट्रकों के पहिए थमे रहे. इस हड़ताल का अब व्यापक असर प्रदेश भर में देखने को मिल रहा है. इस हड़ताल से अब रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाली वस्तुएं भी प्रभावित हो रही हैं.एक और सब्जियों का आवागमन न होने से महंगाई बढ़ रही है वहीं व्यापारियों को सामान ट्रांसपोर्ट न होने से खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है.ट्रक टांसपोर्टर्स की प्रमुख मांगों में डीजल की कीमतों में त्रैमासिक संशोधन,टोल टैक्स के बोझ से मुक्ति के लिए टोल बैरियर मुक्त भारत,थर्ड पार्टी इंश्योरेंस निर्धारण में पारदर्शिता,ट्रांसपोर्ट व्यवसाय में लगने वाला टीडीएस खत्म हो,ई-वे बिल की समस्याएं खत्म करने के साथ ही डायरेक्ट पोर्ट डिलीवरी योजना और पोर्ट कंजेशन खत्म करने की मांगे शामिल हैं.

    देशव्यापी ट्रांसपोर्टर्स की हड़ताल के पांचवें दिन जबलपुर में भी ट्रकों के पहिये जाम रहे.बारिश के मौसम में हुई यह हड़ताल जहां आम जनजीवन को प्रभावित कर रही है वहीं ट्रकों में चलने वाले ड्राइवर और हेल्पर भी इससे परेशान हो रहे हैं.जबलपुर के अंधमूक बाइपास पर हजारों की संख्या में ट्रक खड़े हैं और उसके ड्राइवर हेल्पर यहीं पर रूककर अपना खाना पीना कर रहे हैं. वहीं ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल का बड़ा असर प्रदेश की सीमांत जिले नीमच की सबसे बड़ी कृषि उपज मंडी पर भी देखने को मिला.यहां व्यापारियों ने भी ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल समाप्त न हो जाने तक मंडी को बंद रखे जाने का ऐलान कर दिया.इसके चलते मंडी में होने वाले रोजाना के करोड़ों के व्यापार को बड़ा झटका लगा है.माल के ख़राब होने के डर से यह व्यापारी भी कामकाज ठप्प कर हड़ताल पर चले गए है.

    (भोपाल से सोनिया,नीमच से मुस्तफा के साथ जबलपुर से पवन की रिपोर्ट)

    Tags: Bhopal news