rajasthan
  • text

PRESENTS

sponser-logo
BJP उपाध्‍यक्ष ओम माथुर बोले- 2019 के चुनावों के बाद पूरे देश में लागू होगा NRC
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / राजस्थान / BJP उपाध्‍यक्ष ओम माथुर बोले- 2019 के चुनावों के बाद पूरे देश में लागू होगा NRC

BJP उपाध्‍यक्ष ओम माथुर बोले- 2019 के चुनावों के बाद पूरे देश में लागू होगा NRC

राज्यसभा सांसद ओम माथुर। 
फोटो: न्यूज18 राजस्थान
राज्यसभा सांसद ओम माथुर। फोटो: न्यूज18 राजस्थान

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद ओम माथुर ने एनआरसी मुद्दे को लेकर कहा है कि हिंदुस्तान को किसी भी सूरत ...अधिक पढ़ें

    भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद ओम माथुर ने एनआरसी मुद्दे को लेकर कहा है कि हिंदुस्तान को किसी भी सूरत में धर्मशाला नहीं बनने दिया जाएगा. जो भी घुसपैठिया इंडिया में हैं उन्हें देश से बाहर निकाला जाएगा. साथ ही उन्होंने आश्वस्त किया कि किसी भी भारतीय को परेशानी ना हो इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा. इस दौरान उन्होंने एनआरसी और राफेल डील मामले को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी जमकर प्रहार किए.

    झुंझुनूं में रविवार को भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बसंत मोरवाल के निधन पर शोक जताने के लिए आए माथुर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी अपने परिवार के प्रति भी वफदार नहीं हैं. जिस एनआरसी का वो विरोध कर रहे हैं, वो इंदिरा गांधी ने शुरू की थी और उसका बीज राजीव गांधी ने डाला था. इसके बाद कांग्रेस ने कभी भी हिम्मत कर एनआरसी को एग्जीक्यूट नहीं करवाया. अब मोदी सरकार सुप्रीम कोर्ट की डायरेक्शन में आसाम में एनआरसी को पूरा करने के बाद जल्द ही पूरे देश में इसे लागू करेगी.

    उन्होंने कहा,‘हमने तय किया है कि एनआरसी को अभी तो उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार सिर्फ असम में लागू किया गया है लेकिन 2019 में चुनाव के बाद इसे पूरे देश में लागू किया जाएगा.' उन्होंने दावा किया कि 2019 के चुनावों में भाजपा एक फिर केन्द्र की सत्ता में आएगी.

    माथुर बोले राहुल गांधी को डिबेट आती ही नहीं
    माथुर ने कहा कि इन घुसपैठियों के कारण बरसों से आंदोलन हो रहे है और सैंकड़ों जवान शहीद हो गए हैं. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. आगामी चुनावों में भी यह मुद्दा मुख्य रहेगा. उन्होंने राहुल गांधी के राफेल संबंधी आरोपों पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि वे खुद राज्यसभा में सदस्य हैं. कई बार डिबेट करने के लिए कोशिश की गई, लेकिन राहुल गांधी डिबेट करना नहीं चाहते. क्योंकि उन्हें डिबेट आती ही नहीं. यदि राहुल डिबेट करे तो वे अपने साधारण से कार्यकर्ता को उनके सामने बिठा देंगे तो भी राहुल जवाब नहीं दे पाएंगे.

    (एजेंसी इनपुट के साथ)

    ये भी पढ़ें- 

    राजस्‍थान में राहुल vs वसुंधरा का टेंपल रन, जानिए दोनों के शाही रथ का हाल

    Tags: BJP, Jhunjhunu news, Rajasthan news