tech
  • text

PRESENTS

sponser-logo
WhatsApp ला रहा ये दो नए फीचर, बदल जाएगा चैटिंग का अंदाज
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / तकनीक / WhatsApp ला रहा ये दो नए फीचर, बदल जाएगा चैटिंग का अंदाज

WhatsApp ला रहा ये दो नए फीचर, बदल जाएगा चैटिंग का अंदाज

WhatsApp अब Swipe to reply को Android स्मार्टफोन में भी लाने वाला है.
WhatsApp अब Swipe to reply को Android स्मार्टफोन में भी लाने वाला है.

WhatsApp के इन नए फीचर्स का नाम Swipe to reply और New Dark Mode है.

  • News18Hindi
  • Last Updated :

    मैसेजिंग ऐप WhatsApp अपने यूजर्स की सहूलियत के लिए नए-नए बदलाव कर रहा है. अब WhatsApp दो नए फीचर लाने वाला है. इन फीचर्स का नाम Swipe to reply और नया डार्क मोड (New Dark Mode) है. WhatsApp का पहला अपडेट Swipe to reply (स्वाइप टू रिप्लाई) फिलहाल iOS पर मौजूद है और जल्द ही यह Android पर आ जाएगा. Swipe to reply एक सिंपल फीचर है, जिसमें यूजर मोबाइल पर आए हुए मैसेज को दाहिनी ओर स्वाइप करके उसका जवाब दे सकता है. यह Android फोन में मिल रही मौजूदा व्यवस्था से कहीं तेज है. फिलहाल, Android फोन में WhatsApp मैसेज का जवाब देने के लिए मैसेज को लंबे समय तक दबाना पड़ता है, इसके बाद जवाब देने का ऑप्शन आता है.

    WhatsApp में आएंगे ये दो नए फीचर
    WhatsApp अब Swipe to reply को Android स्मार्टफोन में भी लाने वाला है. WhatsApp का दूसरा फीचर Dark Mode अपडेट है. Twitter और Youtube जैसे प्लेटफॉर्म पर यह फीचर पहले ही आ चुका है. WhatsApp पर यह मोड इससे अलग नहीं होगा. Dark Mode में प्लेटफॉर्म ग्रे (भूरा) कलर का हो जाता है. यह फीचर उस समय खासतौर पर उपयोगी होता है, जबकि आप Twitter और Youtube का डार्क में इस्तेमाल करते हैं.

    iOS में बीटा वर्जन में आया नया अपडेट
    WhatsApp अब इन फीचर्स को अपने मैसेजिंग ऐप में लाने पर फोकस कर रहा है. हालांकि, अभी ये फीचर बीटा वर्जन पर उपलब्ध नहीं हैं. लेकिन, बीटा बिल्ट के चुनिंदा यूजर्स इन फीचर को देख सकेंगे. इन फीचर्स के बारे में सबसे पहले WaBetaInfo ने रिपोर्ट किया है, जो कि WhatsApp और इसके बीटा वर्जन पर आने वाले सभी अपडेट्स का भरोसेमंद स्रोत है. ऐसे में आपको जल्द ही ये सारे फीचर WhatsApp में मिलेंगे. इसके अलावा, WhatsApp iOS में बीटा वर्जन में एक दूसरा अपडेट लेकर आया है. इस अपडेट के तहत अगर आप किसी ग्रुप में है तो ग्रुप के शुरुआती 10 सदस्यों को ही देख पाएंगे. बाकी के लिए आप ग्रुप के सदस्यों की संख्या को देख पाएंगे.

    Tags: App, Tech news, Tech news hindi, Whatsapp, Whatsapp groups