madhya-pradesh
  • text

PRESENTS

sponser-logo

आदेश श्रीवास्तव की मौत से बॉलीवुड जगत गमजदा, पढ़िए माधुरी से लेकर प्रियंका ने क्या कहा

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / मध्य प्रदेश / आदेश श्रीवास्तव की मौत से बॉलीवुड जगत गमजदा, पढ़िए माधुरी से लेकर प्रियंका ने क्या कहा

आदेश श्रीवास्तव की मौत से बॉलीवुड जगत गमजदा, पढ़िए माधुरी से लेकर प्रियंका ने क्या कहा

शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्‍म 'वेलकम बैक' के म्‍यूजिक कंपोजर आदेश श्रीवास्‍तव का मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में देर रात ...अधिक पढ़ें

    शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्‍म 'वेलकम बैक' के म्‍यूजिक कंपोजर आदेश श्रीवास्‍तव का मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में देर रात निधन हो गया. यह उनकी बतौर कंपोजर आखिरी फिल्‍म रही.

    आपको बता दें कि 'मोरा सइयां मोसे बोलत नाहीं' जैसे ब्‍लॉकबस्‍टर गीत का संगीत निर्देशन करने वाले 51 साल के आदेश कैंसर से पीड़ित थे. दोबारा कैंसर का इलाज करवा रहे आदेश की हालत काफी नाजुक बताई जा रही थी. आदेश पिछले करीब 40 दिनों से अंधेरी के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में कैंसर के इलाज के लिए भर्ती थे.

    फिल्मी जगत के तमाम सितारों ने ट्विटर पर आदेश की मौत पर अपनी श्रद्धांजलि दी और दुख व्यक्त किया है.

    रहमान ने ट्विटर पर लिखा है, 'प्रिय दोस्त आदेश, तुम्हारी हालत के बारे में सुन कर सदमे में हूं.. इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता. ईश्वर तुम्हें दर्द से निजात पाने में मदद करें.'


    मशहूर गायिका लता मंगेशकर ने ट्वीट कर आदेश श्रीवास्तव के जल्द ठीक होने की कामना की है. लता ने ट्विटर पर लिखा, "मुझे आज पता चला कि संगीतकार आदेश श्रीवास्तव जी की तबीयत खराब है. मैं उनकी अच्छी सेहत के लिए ईश्वर से प्रार्थना करती हूं."



    Sangeetkar Aadesh Shrivastava ji ke swargwas ki khabar sunke mujhe bahut dukh hua.Ishwar unki aatma ko shanti de.

    — Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) September 5, 2015


    बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर ने लिखा, "#RIP आदेश श्रीवास्तव."



    अभिनेत्री माधुरी दिक्षित ने कहा, दुनिया ने एक बेहद टैलेन्टड संगीतकार और एक अच्छी आत्मा को खो दिया है. भगवान आदेश श्रीवास्तव की आत्मा को शांति दें. हमारी संवेदना उनके परिवार के साथ हैं.



    अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने लिखा, "#RIP आदेश श्रीवास्तव. मेरी संवेदना परिवार के साथ है."



    गायक सोनू निगम ने लिखा,  #RIP आदेश श्रीवास्तव.



    गायक कैलाश खेर ने लिखा, अपने नियमों को भगवान ही जानता है, मैं परिवार के लिए प्रार्थना करता हूं। #RIP आदेश श्रीवास्तव.



    निर्देशक शिरीष कुंदर ने लिखा है कि, 50 साल मरने की आयु नहीं होती. #RIP आदेश श्रीवास्तव