sports
  • text

PRESENTS

sponser-logo
Sir Donald George Bradman का 110वां जन्मदिन आज, Google भी कर रहा है सलाम
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / खेल / Sir Donald George Bradman का 110वां जन्मदिन आज, Google भी कर रहा है सलाम

Sir Donald George Bradman का 110वां जन्मदिन आज, Google भी कर रहा है सलाम

महानतम बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन का 110वां जन्मदिन आज, Google भी कर रहा है सलाम
महानतम बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन का 110वां जन्मदिन आज, Google भी कर रहा है सलाम

Sir Donald George Bradman, Google Doodle: टेस्ट क्रिकेट में ब्रैडमैन का औसत 99.94 था, उनके कई ऐसे रिकॉर्ड हैं जो अबतक न ...अधिक पढ़ें

    ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और महानतम बल्लेबाज़ सर डॉन ब्रैडमैन की आज 110वीं जयंती है. 27 अगस्त 1908 को जन्मे ब्रैडमैन को सर्वकालिक महान बल्लेबाज माना जाता है. ब्रैडमैन का टेस्ट में 99.94 का औसत था जो कि अब भी एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. ब्रैडमैन की जयंती पर गूगल ने भी डूडल बनाकर उनको सलामी दी है.

    ब्रैडमैन ने 80 टेस्ट पारियों में 99.94 के औसत से कुल 6,996 रन बनाए थे. उनके नाम 29 शतक थे. वो औसतन हर तीसरी पारी में एक शतक लगाते थे. भले ही ब्रैडमैन इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 का औसत हासिल करने से चूक गए, लेकिन शेफील्ड शील्ड में उनका औसत 100 के पार था. शेफील्ड शील्ड की 96 पारियों में उनका औसत 110.19 था और उनका सर्वाधिक स्कोर 452 रन था.



    टेस्ट इतिहास के महानतम बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन 14 से 18 अगस्त तक चले अपने आखिरी टेस्ट के दौरान शून्य पर आउट होकर 100 का अद्भुत औसत हासिल करने से चूक गए थे. ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान ब्रैडमैन 1948 में 14 से 18 अगस्त तक ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज में अपना आखिरी टेस्ट खेलने उतरे थे. उन्हें टेस्ट क्रिकेट में सात हजार रन पूरे करने और 100 का औसत हासिल करने के लिए सिर्फ चार रन की जरूरत थी. सभी को उम्मीद थी कि ब्रैडमैन यह चार रन हासिल कर लेंगे और 100 का औसत भी अपने नाम कर लेंगे लेकिन ब्रैडमैन मैच के पहले ही दिन अपनी दूसरी गेंद पर बोल्ड हो गए. लेग स्पिनर एरिक होलिस ने उन्हें बोल्ड किया.

    सर डॉन ब्रैडमैन के नाम एक टेस्ट सीरीज़ (5 मैच) में सबसे ज़्यादा 974 रनों का रिकॉर्ड भी है, जिसे आजतक कोई नहीं तोड़ पाया है. इसके अलावा ब्रैडमैन एक ही दिन में तिहरा शतक (309) रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज़ हैं.

    क्रिकेट इतिहास के महानतम बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन ने एक समय सिर्फ 22 गेंदों में शतक ठोक डाला था. उस समय एक ओवर आठ गेंदो का होता था और ब्रैडमैन का शतक सिर्फ 22 गेंदों में बना था. वो मैच ब्लैकहीथ इलेवन और लिथगो इलेवन के बीच ब्लैकहीथ शहर में खेला गया था. इस मैच का आयोजन ब्लैकहीथ विकेट की शुरूआत के अवसर पर किया गया था. इस मैच के लिए ब्रैडमैन और उनके न्यूसाउथ वेल्स जोड़ीदार आस्कर वेडेल बिल ब्लैकहीथ टीम के लिए मेहमान के रूप में खेले थे.

    Tags: Don bradman, Google