नशे की ओवरडोज से वेट लिफ्टिंग खिलाड़ी समेत दो युवकों की मौत

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / हिमाचल प्रदेश / नशे की ओवरडोज से वेट लिफ्टिंग खिलाड़ी समेत दो युवकों की मौत

नशे की ओवरडोज से वेट लिफ्टिंग खिलाड़ी समेत दो युवकों की मौत

गोबिंद बीती रात दोस्त की बर्थ पार्टी में आया था और सुबह कार से उसकी लाश मिली थी.

गोबिंद बीती रात दोस्त की बर्थ पार्टी में आया था और सुबह कार से उसकी लाश मिली थी.

बताया जा रहा है कि पार्टी के दौरान उसने नशा भी किया हुआ था. वह करीबन 12:30 बजे कार में बैठा था. सुबह वह गाड़ी में ही मृ ...अधिक पढ़ें

    हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में नशे की ओवरडोज के कारण युवक की मौत हो गई. घटना मामला बद्दी के चक्का गांव की है. यहां पर बिग बाजार की पार्किंग में मृतक युवक का शव कार में संदिग्ध हालत में पाया गया. वहीं, कांगड़ा में भी ओवरडोज से एक युवक की मौत हुई है. मृतक युवक वेट लिफ्टिंग का खिलाड़ी बताया जा रहा है.

    घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके का जायजा लेकर शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ अस्पताल में भर्ती करवा दिया है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी जांच शुरू कर दी है.

    जानकारी के मुताबिक, बद्दी के बिग बाजार में एक युवक की कार में संदिग्ध अवस्था में लाश मिली है. मृतक की पहचान गोविंद ठाकुर बद्दी के रूप में हुई है.

    गोविंद ठाकुर वेट लिफ्टिंग का भी खिलाड़ी बताया जा रहा है. वह बीती रात अपने कुछ दोस्तों के साथ बर्थडे पार्टी में आया था. बताया जा रहा है कि पार्टी के दौरान उसने नशा भी किया हुआ था. वह करीबन 12:30 बजे कार में बैठा था. सुबह वह गाड़ी में ही मृत पाया गया.

    घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौके का जायजा ले कर शव को कब्जे में ले लिया है. बद्दी पुलिस का कहना है कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए नालागढ़ साल भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु के कारणों का पता लग पाएगा.

    कांगड़ा में पंजाब के युवक की मौत
    कांगड़ा में भी नशे की ओवरडोज़ से एक युवक की मौत की खबर है. इंदौरा में नशे की ओवरडोज़ से इस युवक की मौत हुई है. मृतक की पहचान पंजाब के गुरदासपुर निवासी मनोहर लाल के रूप में हुई है. इंदौरा में आज सुबह संदिग्ध हालत में मनोहर लाल का शव बरामद हुआ है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू की.

    Tags: Himachal pradesh

    फोटो
    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें