• text

PRESENTS

sponser-logo

ASSOCIATE PARTNER

  • text
कैसे खुलता है जन-धन खाता और कितना मिलता है ब्याज, जानें 10 जरूरी बातें
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / व्यवसाय / कैसे खुलता है जन-धन खाता और कितना मिलता है ब्याज, जानें 10 जरूरी बातें

कैसे खुलता है जन-धन खाता और कितना मिलता है ब्याज, जानें 10 जरूरी बातें

5 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी जन-धन खातों को लेकर कुछ बड़े ऐलान करने वाले हैं. इसीलिए हम आपको बता रहे हैं जन-धन खाता है क ...अधिक पढ़ें

    15 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी जन-धन खातों को लेकर कुछ बड़े ऐलान करने वाले हैं. 32 करोड़ जन-धन खाताधारकों का दिल जीतने और खाता धारकों को ज्यादा फायदा दिलाने को लेकर घोषणा होने की उम्मीद की जा रही है. इसीलिए हम आपको बता रहे हैं जन-धन खाता है क्या और इसके साथ क्या फायदे मिलने वाले हैं?

    क्या है जन-धन खाता?
    देश के हर नागरिक को बैंक‍िंग व्यवस्था से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री जन-धन योजना (PMJDY) की शुरुआत की गई है. इसका मकसद उन लोगों को बैंक‍िंग व्यवस्था में लाना है, जो अभी इससे बाहर हैं.

    कहां खोल सकते हैं जन-धन खाता?
    जन-धन खाता आप किसी भी बैंक की शाखा में पहुंचकर खुलवा सकते हैं. इसके अलावा आपके पास बैंक‍ मित्रों के जरिये भी इस खाते को खुलवाने का विकल्प है. इसमें आपको किसी भी तरह का मिन‍िमम बैलेंस बनाए रखने की शर्त नहीं है.

    ये हैं टॉप न्यू बिजनेस आइडियाज, शुरू कर के भर लें अपनी जेब



    क्या दस्तावेज चाहिए?
    जन-धन खाता खुलवाने के लिए भी आप आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस समेत नो योर कस्टमर (केवायसी) की जरूरत को पूरा करने वाले दस्तावेज जमा कर सकते हैं. अगर आपके पास दस्तावेज नहीं हैं, तो आप स्मॉल अकाउंट खुलवा सकते हैं. इसमें आपको सेल्फ-अटेस्टेड फोटोग्राफ और बैंक अध‍िकारी के सामने अपने हस्ताक्षर भर देना होता है.

    एक्स‍िडेंटल इंश्योरेंस कवर क्या है?
    इस खाते के साथ आपको 1 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर मिलता है. इसके लिए आपको किसी भी तरह का प्रीमियम नहीं भरना पड़ता है. नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया इसका भुगतान करेगा. मौजूदा समय में प्रति कार्ड 0.47 प्रीमियम है. ज्वाइंट अकाउंट होने की स्थ‍िति में भी 1 लाख रुपये का इंश्योरेंस भी दोनों को मिलेगा. अगर आपने एक से ज्यादा जन-धन खाते खुलवाए हैं, तो प्रति परिवार एक ही ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलेगा.

    खाता खुलवाने के लिए क्या फीस है?
    जन-धन खाता खुलवाने के लिए आपको किसी भी तरह की फीस या चार्ज नहीं चुकाना पड़ता है. आप किसी भी शाखा में जाकर यह खाता बिना किसी चार्ज के खुलवा सकते हैं. कोई भी 10 साल या उससे ज्यादा की उम्र का शख्स यह खाता खुलवा सकता है.

    अब घर दिलाएगा आपको पेंशन, SBI समेत कई बैंकों ने शुरू की नई स्कीम



    कितना ब्याज मिलेगा?
    योजना की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक जितना एक बचत खाते पर आपको बैंक से ब्याज मिलता है. उतना ही इस खाते पर भी आपको मिलेगा. फिलहाल ज्यादातर बैंकों में यह ब्याज दर 4 फीसदी है.

    ज्वाइंट अकांउट खोल सकते हैं?
    हां. आप ज्वाइंट अकांउट खोल सकते हैं.

    ओवरड्राफ्ट की सुविधा क्या है?
    जन-धन खाते के साथ आपको 5 हजार रुपये ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलती है. यह तब ही आपको प्रदान होती है, जब आप 6 महीने तक अपने खाते का प्रबंधन बेहतर तरीके से करते हैं. इसके लिए आधार नंबर की भी जरूरत होगी. अगर आधार नंबर नहीं है, तो बैंक अपने स्तर पर जांच-पड़ताल करेगा और उसके बाद ही आपको यह सुविधा देगा.

    ओवरड्राफ्ट पर कितना ब्याज लगेगा?
    जन-धन खाते के तहत ओवरड्राफ्ट की सुविधा लेने पर आपको बेस रेट प्लस 2 फीसदी या फिर 12 फीसदी ब्याज चुकाना होगा. इन दोनों में से जो भी कम होगा. मौजूदा समय में यह 12 फीसदी होगा.

    ये भी पढ़ें:
    यहां बदले जाएंगे फटे, पुराने और रंगे नोट, जानें क्या है प्रक्रिया
    अब कुछ ही मिनटों में बदलें ट्रेन टिकट पर यात्री का नाम

    Tags: Narendra modi