हिमाचल प्रदेश
  • text

PRESENTS

सीएम से मुलाकात के बाद खत्म हुआ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का धरना

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / हिमाचल प्रदेश / सीएम से मुलाकात के बाद खत्म हुआ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का धरना

सीएम से मुलाकात के बाद खत्म हुआ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का धरना

शिमला में आंगनबाड़ी वर्कर का धरना.
शिमला में आंगनबाड़ी वर्कर का धरना.

कार्यकर्ताओं की प्रदेश सरकार से मांग है कि उनकी सेवानिवृति की आयु 65 की जाए और सेवानिवृत होने पर कम से कम 3 हजार पेंशन ...अधिक पढ़ें

    बीते 24 घंटों से सचिवालय के बाहर धरने पर बैठी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपना धरना प्रदर्शन खत्म कर घर लौट रहीं हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कार्यकर्ताओं के प्रतिनीधि मंडल मिलने के बाद उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर विचार किया जाएगा और कार्यकर्ताओं के मानदेय में 300 रुपये बढ़ाने के लिए भी जल्द अधिसूचना भी जारी की जाएगी.

    आंगनबाड़ी वर्कर एवं हैल्पर्स यूनियन ने की महासचिव राजकुमारी ने बताया कि मुख्यमंत्री से मिलने के बाद सभी कार्यकर्ता एक उम्मीद लेकर घर जा रही हैं कि उनकी मांगों पर जल्द ही कार्यवाई होगी. प्रदेश सरकार से उन्हें काफी पॉजिटिव रिस्पांस मिला है.

    राजकुमारी ने ये भी कहा कि अगर ये आश्वासव केवल मात्र आश्वासन वन कर रहा तो यूनियन अपने आंदोलन को फिर से शुरू करेगी. इससे पहले, वीरवार को ये कार्यकर्ता सचिवालय पहुंची थी.

    इनका कहना था कि प्रदेश में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पैंशन तक नहीं दी जाती है.

    कार्यकर्ताओं की प्रदेश सरकार से मांग है कि उनकी सेवानिवृति की आयु 65 की जाए और सेवानिवृत होने पर कम से कम 3 हजार पेंशन और करीब 2 लाख ग्रैच्यूटी मिलनी चाहिए् और हरियाणा की तर्ज पर वेतन वृद्धि भी की जाए.

    Tags: Himachal pradesh, Shimla