madhya-pradesh
  • text

PRESENTS

sponser-logo
दोस्‍त की पत्‍नी से करवाना थी शादी, उसे उतार दिया मौत के घाट
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / मध्य प्रदेश / दोस्‍त की पत्‍नी से करवाना थी शादी, उसे उतार दिया मौत के घाट

दोस्‍त की पत्‍नी से करवाना थी शादी, उसे उतार दिया मौत के घाट

हत्‍या के दोनों गिरफ्तार आरोपी.
हत्‍या के दोनों गिरफ्तार आरोपी.

मामला मध्‍यप्रदेश के इंदौर जिले का है. गत 19 जून को जिले के सिमरोल थाना क्षेत्र के जंगल में पुलिस को एक लाश मिली थी. मृ ...अधिक पढ़ें

    दोस्त की पत्नी से अपने फुफेरे भाई की शादी करवाने के लिए एक युवक ने ऐसा षड्यंत्र रचा, जिसने 3 परिवारों को बर्बाद कर दिया. उसने अपने फुफेरे भाई के साथ मिलकर अपने दोस्त का कत्ल कर दिया. कत्ल करने के बाद डेढ़ महीने तक वह अपने आपको सुरक्षित समझ रहा था, लेकिन दोस्त की हत्या करने वाला कानून के लम्बे हाथों से नहीं बच सका.

    मामला मध्‍यप्रदेश के इंदौर जिले का है. गत 19 जून को जिले के सिमरोल थाना क्षेत्र के जंगल में पुलिस को एक लाश मिली थी. मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी थी. इस वजह से पुलिस ने लाश महाराजा यशवंतराव (एमवाय) अस्पताल की मोर्चुरी में रखवा दिया था. गत 24 जून को विजयनगर थाने में एक युवक की गुमशुदगी दर्ज हुई. पुलिस ने जब गुमशुदा युवक के हुलिए का मिलान लाश से किया तो उसकी शिनाख्त राहुल कुमार के रूप में हो गई.

    विजयनगर सीएसपी जयंत सिंह राठौर ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि राहुल मूलतः इलाहाबाद का रहने वाला था और कुछ समय पहले ही इलाहाबाद से शादी करके नौकरी की तलाश में इंदौर में रहने आया था. यहां काम की तलाश करते हुए उसकी दोस्ती पड़ोस में रहने वाले दीपक ठाकुर से हो गई थी. उसके पास मकान किराए का पैसा नहीं होने की वजह से दीपक ने उसे अपने दोस्त के यहां रहने को फ्लैट दिलवाया था. लेकिन यह फ्लैट दिलवाने के पीछे उसने एक योजना बना ली थी.

    दरअसल दीपक ठाकुर की बुआ के बेटे दिनेश राजपूत की उम्र 32 साल होने के बावजूद उसकी शादी नहीं हुई थी. दिनेश के लिए लड़की तलाशने के लिए उसके परिजन मैरिज ब्यूरो से सम्पर्क कर रहे थे, लेकिन हर जगह पर 80-90 हजार रुपयों की मांग की जा रही थी. इधर दीपक अपने ही दोस्त राहुल की पत्नी किरण से दोस्ती बढ़ाकर उसके साथ अवैध सम्बन्ध बना चुका था. ऐसे में उसने अपने भाई दिनेश को ऑफर दिया कि वह 50 हजार रुपयों में किरण से उसकी शादी करवा देगा. इसके लिए दिनेश राजी हो गया.

    अब दीपक ने अपने फुफेरे भाई दिनेश के साथ मिलकर राहुल को रास्ते से हटाने की योजना बनाई. उसने 19 जून को राहुल से कहा कि उसकी नौकरी लग गई है. इसके लिए उन्हें ओंकारेश्‍वर जाना है. राहुल के साथ दीपक और दिनेश भी ओंकारेश्‍वर गए. वहां से लौटते समय दीपक ने योजना अनुसार सिमरोल के नजदीक बियर खरीदी और राहुल को सिमरोल के जंगल में ले गया. अधिक नशा होने के बाद दिनेश और दीपक ने मिलकर पहले राहुल का गला घोंटा और फिर बियर की खाली बोतलों से उसका सिर फोड़कर उसकी पहचान छिपाने के लिए उसका चेहरा कुचल दिया और वहां से फरार हो गए.

    वापस लौटकर दीपक ने किरण को बताया कि राहुल की कहीं नौकरी लग गई है और वह कुछ दिन बाहर ही रहेगा. किरण ने राहुल से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उसकी बात नहीं हुई. इसके बाद उसने 24 जून को उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाई. राहुल की शिनाख्त होने के बाद से मामले की जांच में जुटी पुलिस ने दीपक को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपने फुफेरे भाई के साथ मिलकर राहुल की हत्या करना कबूल कर लिया. इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

    सीएसपी राठौर ने बताया कि अब इस मामले में पुलिस किरण की भूमिका की भी जांच कर रही है. राहुल की मौत के बाद किरण ने दिनेश से शादी करने से इनकार कर दिया था और वह वापस इलाहबाद चली गई थी. पुलिस ने दोनों आरोपियों के गिरफ्तार करने के बाद राहुल के परिजनों को इसकी सूचना दी है. राहुल के परिजन किरण को लेकर इंदौर के लिए रवाना हुए हैं. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि राहुल की हत्या करने में किरण की कोई भूमिका थी या नहीं.

    Tags: Murder