jharkhand
  • text

PRESENTS

sponser-logo
रामगढ़ में फर्जी तरीके से बनाया पासपोर्ट, प. बंगाल में गिरफ्तारी से हुआ खुलासा
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / झारखंड / रामगढ़ में फर्जी तरीके से बनाया पासपोर्ट, प. बंगाल में गिरफ्तारी से हुआ खुलासा

रामगढ़ में फर्जी तरीके से बनाया पासपोर्ट, प. बंगाल में गिरफ्तारी से हुआ खुलासा

 फर्जी पासपोर्ट मामले की जांच जारी
फर्जी पासपोर्ट मामले की जांच जारी

रामगढ़ एसपी ए विजय लक्ष्मी ने कहा कि इस सिलसिले में केस दर्ज किया गया है. अनुसंधान जारी है.

    रामगढ़ में फर्जी तरीके से पासपोर्ट बनाने का एक मामला सामने आया है. इसका खुलासा स्पेशल ब्रांच की चिट्ठी से हुई है. एसपी के मुताबिक इस सिलसिले में जांच की जा रही है. 6 अन्य लोगों के भी पासपोर्ट को भी जांच के दायरे में रखा गया है.

    दरअसल 2013-2014 में रामगढ़ थाना क्षेत्र के बिजुलिया तालाब रोड स्थित आवास के पते पर फर्जी पासपोर्ट बनवा लिया गया. अब जबकि ये मामला सामने आया है तो रामगढ़ पुलिस की कार्यशैली प्रश्न उठने लगे हैं. आखिर बगैर कागजात व पते की जांच के कैसे पासपोर्ट जारी होने दिया गया.

    इस संबंध में रामगढ़ थानाप्रभारी राजेश कुमार ने कहा कि स्पेशल ब्रांच का एक लेटर मिला है. उसमें रतन दास के नाम से जाली डॉक्युमेंट के आधार पर पासपोर्ट बनने का खुलासा किया गया है. उस पत्र के आधार पर रामगढ़ थाने में केस दर्ज किया गया है और जांच जारी है.

    दरअसल पश्चिम बंगाल में गिरफ्तार एक शख्स के पास यह पासपोर्ट बरामद हुआ. वहां के पासपोर्ट ऑफिस द्वारा रामगढ़ स्पेशल ब्रांच को इस सिलसिले में जांच करने को कहा गया. जांच में इसे फर्जी तरीके से बना पाया गया है. जांच में यह पासपोर्ट एक बंग्लादेशी को निर्गत हुआ पाया गया है. उस समय एक साथ 7 लोगों को पासपोर्ट जारी किया गया था.

    रामगढ़ एसपी ए विजय लक्ष्मी ने कहा कि इस सिलसिले में केस दर्ज किया गया है. अनुसंधान जारी है. इसी संदर्भ में 6 अन्य लोगों के पासपोर्ट को भी शक के दायरे में रखा गया है.

    (जयंत कुमार की रिपोर्ट)

     

    Tags: Ramgarh news