• text

PRESENTS

sponser-logo
रेल यात्री ध्यान दें! इन ट्रेनों में अब नहीं लगेंगे इस कोच के डिब्बे, रेलवे ने किया फैसला
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / व्यवसाय / रेल यात्री ध्यान दें! इन ट्रेनों में अब नहीं लगेंगे इस कोच के डिब्बे, रेलवे ने किया फैसला

रेल यात्री ध्यान दें! इन ट्रेनों में अब नहीं लगेंगे इस कोच के डिब्बे, रेलवे ने किया फैसला

इन ट्रेनों में अब नहीं लगेंगे इस कोच के डब्बे, रेलवे ने इसलिए उठाया ये कदम
इन ट्रेनों में अब नहीं लगेंगे इस कोच के डब्बे, रेलवे ने इसलिए उठाया ये कदम

रेलवे ने राजधानी और दुरंतो जैसी ट्रेनों में एसी-टू टियर डिब्बों को एसी-थ्री टियर डिब्बों से बदलने का फैसला किया है. मीड ...अधिक पढ़ें

    रेलवे ने राजधानी और दुरंतो जैसी ट्रेनों में एसी-टू टियर डिब्बों को एसी-थ्री टियर डिब्बों से बदलने का फैसला किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एसी-टू टियर डिब्बे रेलवे के लिए घाटे का सौदा साबित हो रहे हैं. इसीलिए रेलवे यह कदम उठाया है. इसके अलावा रेलवे बोर्ड ने ज्यादा एसी-थ्री टियर डिब्बों की मैन्यूफैक्चरिंग का आदेश भी दिया है. देश में इस तरह के कम से कम 250 डिब्बों को बदला जाएगा. फिलहाल इस बारे में नहीं बताया गया है कि डिब्बों को बदलने का काम कब तक पूरा किया जाएगा. आपको बता दें एसी-टू टियर में लगातार पैसेंजर की संख्या घट रही है. इससे रेलवे की आमदनी पर असर हो रहा है. (ये भी पढ़े-ट्रेन यात्री ध्यान दें! बदल गया हैं इन 300 से ज्यादा ट्रेनों का टाइम, ऐसे करें पता)

    इसलिए लिया ये फैसला-अंग्रेजी के बिजनेस न्यूज पेपर इकोनॉमिक टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक, रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्विनी लोहानी ने ज्यादा एसी-थ्री टियर डिब्बे लगाने का फैसला किया है, ताकि रेलवे को ज्यादा कमार्इ हो पाए. (ये भी-इन 5 ट्रेनों के टिकट हुए सस्ते, जल्द 25 और ट्रेनों के किराए घटाने पर फैसला संभव)

    टिकट रिजर्वेशन से जुड़े इन नियमों के बारे में जरूर जान लें रेल यात्री!



    अब क्या होगा- यात्रियों के लिए बर्थों में इजाफा होगा. उदाहरण के लिए अगर 50 राजधानी ट्रेनों में इस बदलाव को अमल में लाया जाता है तो एसी-थ्री पैसेंजरों के लिए करीब 14,400 अतिरिक्त बर्थें तैयार होंगी.रेलवे को एसी-टू टियर पर भारी नुकसान हो रहा है. जबकि एसी-थ्री की हमेशा मांग रहती है.

    Tags: Indian railway, Indian Railway Catering and Tourism Corporation, Jobs in indian railway