nation
  • text

PRESENTS

sponser-logo
मुझे उम्मीद थी कि आंध्र को विशेष राज्य के दर्जे का वादा मोदी जरूर पूरा करेंगे- मनमोहन
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / राष्ट्र / मुझे उम्मीद थी कि आंध्र को विशेष राज्य के दर्जे का वादा मोदी जरूर पूरा करेंगे- मनमोहन

मुझे उम्मीद थी कि आंध्र को विशेष राज्य के दर्जे का वादा मोदी जरूर पूरा करेंगे- मनमोहन

आंध्र को लेकर बीजेपी से विचार-विमर्श किया गया था
आंध्र को लेकर बीजेपी से विचार-विमर्श किया गया था

डा. सिंह ने कहा कि संसद में किये गये वादों का सम्मान करते हुये इन्हें पूरा किया जाना चाहिये. क्योंकि इनका दर्जा संसद की ...अधिक पढ़ें

    पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने बतौर प्रधानमंत्री आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने का वादा भाजपा से विचार विमर्श के बाद किया था. डॉ. सिंह ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि मौजूदा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस वादे को पूरा करेंगे.

    डा. सिंह ने मंगलवार को राज्यसभा में आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने के मुद्दे पर अल्पकालिक चर्चा के दौरान कहा कि उन्होंने 20 फरवरी 2014 को सदन के पटल पर यह वादा किया था. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर भाजपा नेता अरुण और उच्च सदन में तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष जेटली के साथ विस्तार से विचार विमर्श के बाद यह प्रतिबद्धता व्यक्त की थी.

    ये भी पढ़ें: आंंध्र प्रदेश में वाईएसआर कांग्रेस का बंद आज, प्रदर्शनकारी हिरासत में लिए गए

    डा. सिंह ने कहा कि संसद में किये गये वादों का सम्मान करते हुये इन्हें पूरा किया जाना चाहिये. क्योंकि इनका दर्जा संसद की प्रतिबद्धता के समान होता है. पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा ‘‘मुझे उम्मीद थी कि मेरे उत्तराधिकारी इस वादे को पूरा करेंगे क्योंकि यह फैसला उनके अपने सहयोगी के साथ विचार विमर्श के बाद किया गया था.’’

    राज्यसभा में आज विपक्ष ने नरेन्द्र मोदी सरकार पर आंध्र प्रदेश के विभाजन के समय संसद में किए गये वादों को पूरा नहीं करने और राज्य की जनता के साथ ‘छल’ करने का आरोप लगाया.

    Tags: Andhra Pradesh, Dr. manmohan singh, Narendra modi