chhattisgarh
  • text

PRESENTS

sponser-logo
अंगद के पैर की तरह छत्तीसगढ़ में जमी है भाजपा सरकार: अमित शाह
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / छत्तीसगढ़ / अंगद के पैर की तरह छत्तीसगढ़ में जमी है भाजपा सरकार: अमित शाह

अंगद के पैर की तरह छत्तीसगढ़ में जमी है भाजपा सरकार: अमित शाह

अमित शाह की फाइल फोटो
अमित शाह की फाइल फोटो

छत्तीसगढ़ सरकार की अटल विकास यात्रा में शामिल होने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ​अमित शाह छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहु ...अधिक पढ़ें

    'अटल विकास' यात्रा में शामिल होने के लिए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ​अमित शाह छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे. राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ से अटल विकास यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत की.

    प्रज्ञागिरी मैदान में आमसभा को संबिधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ का असली विकास डॉ. रमन सिंह ने ही किया है. अटल जी ने छत्तीसगढ़ को बनाया और डॉ. रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ को सवारा और विकसित बनाा है. अटल जी को श्रद्धांजलि देने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने नया रायपुर का नाम अटल नगर किया. रमन सरकार ने गरीबों के हर घर तक बिजली पहुंचाई.

    अमित शाह ने कहा कि आदिवासी अंचल तक सड़क भी रमन सरकार ने पहुंचाई है. आज रमन सरकार की वजह से ही गरीबों को पक्का मकान, खाद्यान्न और स्वास्थ्य सुविधाएं मिली है. अगर छत्तीसगढ़ में विकास चाहिए तो राज्य में चौथी बार डॉ. रमन सिंह की सरकार और 2019 में केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनानी पड़ेगी.

    भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, "कांग्रेस ने हमसे पूछा कि चार सालों में हमने क्या किया है. कांग्रेस के इस सवाल का जवाब प्रदेश में हो रही विकास ने दिया है. कांग्रेस से देश की जनता 4 पीढ़ियों का हिसाब मांगेगी. कांग्रेस के शासन में प्रदेश को कुछ नहीं मिला. भाजपा की सरकार आने के बाद विकास के लिए राज्य को 3600 करोड़ रुपए दिया गया. अमित शाह ने कहा कि बीजेपी की सरकार अंगद के पैर की तरह जमी हुई है, जिससे कोई उखाड़ नहीं सकता है. छत्तीसगढ़ में भी चौथी बार भाजपा की ही सरकार बनेगी."

    राजधानी रायपुर आने के बाद भाजपा के संपर्क फॉर समर्थन कार्यक्रम के तहत सतनामी समाजत के गुरु प्रकाश गुरु साहेब से अमित शाह ने मुलाकात की. रायपुर के कटोरा तालाब स्थित आश्रम मेंं प्रकाश मुनि साहेब से चर्चा की. मुलाकात के बाद वे हेलीकॉप्टर से राजनांदगांव के डोंगरगढ़ पहुंचे. अमित शाह ने डोंगरगढ़ के मां बम्लेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना की. डोंगरगढ़ से अटल विकास यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत की. अमित शाह डोंगरगढ़ में आमसभा के माध्यम से दुर्ग संभाग की 20 सीटों पर भाजपा की जीत का मंत्र देने की कोशिश भी करेंगे. साथ ही जनता को साधने का प्रयास भी होगा.

    छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा विकास यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत बुधवार से की जा रही है. विकास यात्रा को अटल विकास यात्रा का नाम दिया गया है. राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से मां बम्लेश्वरी की मंदिर में पूजा अर्चना के बाद विकास यात्रा को भाजपा के राष्ट्रीय अ​ध्यक्ष अमित शाह हरी झंडी दिखाएंगे. इसके बाद यात्रा रवाना होगी.

    बता दें कि अटल विकास यात्रा पांच सितंबर से पांच अक्टूबर तक चलेगी. इस दौरान 65 विधानसभा सीटों का दौरा किया जाएगा. इस दौरान सरकार की योजनाओं की जानकारी आम लोगों को देंगे. साथ ही समस्याओं के यथासंभव तत्काल समाधान करने की कोशिश भी की जाएगी.

    Tags: Amit shah, Assembly Election 2018, Chhattisgarh news, Raipur news