entertainment
  • text

PRESENTS

sponser-logo
झूठी है मिस्टर बीन की मौत की खबर, फर्जी पोस्ट में शेयर हो रहा वायरस का लिंक
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / मनोरंजन / झूठी है मिस्टर बीन की मौत की खबर, फर्जी पोस्ट में शेयर हो रहा वायरस का लिंक

झूठी है मिस्टर बीन की मौत की खबर, फर्जी पोस्ट में शेयर हो रहा वायरस का लिंक

रोवन एटकिंसन
रोवन एटकिंसन

अगर आप भी इस तरह की कोई खबर देखें तो उस पर क्लिक न करें. क्योंकि वह आपको एक एरर पेज तक ले जाएंगे. इसके बाद स्क्रीन पर ए ...अधिक पढ़ें

    सोशल मीडिया पर 'मिस्टर बीन' यानी रोवन एटकिंसन के निधन की खबर वायरल हो रही थी. 18 जुलाई से वायरल हो रही इस पोस्ट से कई लोग झांसे में आ गए. लेकिन बता दें कि ये एक फर्जी पोस्ट थी. इसमें कहा जा रहा था कि लॉस एंजेलिस में एक कार एक्सिडेंट में उनकी मौत हो गई. इस खबर को फेसबुक और ट्विटर जमकर शेयर किया जा रहा था.

    मिस्टर बीन के साथ ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है. इससे पहले भी वह इस तरह की झूठी खबरों के शिकार हो चुके हैं. साल 2017 में फॉक्स न्यूज के नाम से मिस्टर बीन की मौत की ब्रेकिंग चलाई जा रही थी. इसका लिंक एक स्कैम वेबसाइट से जुड़ा था जो किसी के भी कंप्यूटर में वायरस डाल सकता था. उस वक्त स्टंट के दौरान मिस्टर बीन की मौत की खबर की अफवाह थी. 2016 में भी वह इस तरह की खबर से परेशानी उठा चुके हैं.

    अगर आप भी इस तरह की कोई खबर देखें तो उस पर क्लिक न करें. क्योंकि वह आपको एक एरर पेज तक ले जाएंगे. इसके बाद स्क्रीन पर एक मैसेज आएगा 'आपका कंप्यूटर लॉक हो चुका है और इस नंबर पर कॉल कर मदद लें.'

    इस नंबर पर कॉल करने पर आपको कंप्यूटर रिपेयर करने के नाम पर और दूसरी बातों में उलझाकर क्रेडिट और डेबिट कार्ड डिटेल्स निकलवाई जा सकती हैं. इसलिए इस तरह के और किसी भी दूसरी तरह के फर्जी लिंक्स पर क्लिक करने से पहले सावधान रहें.

    यह भी पढ़ें:

    Superstar Rajesh Khanna : टैलेंट हंट से बॉलीवुड में आने वाले पहले 'सुपरस्टार' थे राजेश खन्ना!

    Tags: Hollywood