देश
  • text

PRESENTS

क्राइम ब्रांच का खुलासा, सितारों को 'हनी ट्रैप' में फंसता था बुकी सोनू जालान

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / राष्ट्र / क्राइम ब्रांच का खुलासा, सितारों को 'हनी ट्रैप' में फंसता था बुकी सोनू जालान

क्राइम ब्रांच का खुलासा, सितारों को 'हनी ट्रैप' में फंसता था बुकी सोनू जालान

सोनू जालान के साथ अरबाज खान (file photo)
सोनू जालान के साथ अरबाज खान (file photo)

ठाणे एन्टी एक्सटॉर्शन सेल को सोनू जालान के लैपटॉप से कई वीडियो क्लिप्स मिले है जिनकी जांच साइबर लैब में की जा रही है.

    ठाणे एन्टी एक्सटॉर्शन सेल की पूछताछ में बुकी सोनु जालान ने बताया है कि वह बॉलीवुड के सितारों और कारोबारियों को ब्लैकमेल करने के लिए आइडियल हनी ट्रैप में फंसाता था. बॉलीवुड की पार्टिज में विदेशी लड़कियों को बुलाता था और उन्हें सेलिब्रिटी और कारोबारियों को वीडियो बनाकर फंसाने के लिए छोड़ देता, फिर उनकी वीडियो क्लिप बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करता था.

    ठाणे एन्टी एक्सटॉर्शन सेल को सोनू जालान के लैपटॉप से कई वीडियो क्लिप्स मिले हैं जिनकी जांच साइबर लैब में की जा रही है. क्राइम ब्रांच इन विडियोज में मौजूद लोगों की भी जांच की जा रही है.

    इस मामले के एन्टी एक्सटॉर्शन सेल के वरिष्ठ अधिकारी के. राजकुमार ने न्यूज18 से बताया कि सोनू जालान के साथ पूछताछ के दौरान पता चला कि अभिनेता अरबाज खान, साजिद खान, प्रोड्यूसर पराग संघवी, मुराद खेतानी जैसे सेलिब्रिटी के सम्पर्क में रहता था और उन्हें बेटिंग के लिए अनलिमिटेड बेटिंग एकाउंट उपलब्ध कराता था.

    जांच अधिकारी ने बताय सोनू जालान सितारों को पार्टीज में बुलाकर वहां पर हनीट्रैप करके उनके विडियोज बनाता था जिसकी जांच जारी है. के राजकुमार ने कहा कि उसके लैपटॉप से हमें कई विडियोज मिले है जिसमें मौजूद लोगों की जांच जारी है. इन नामों का खुलासा फिलहाल नहीं किया जा सकता है.

    कौन है सोनू जलान?
    मलाड निवासी 42 साल का सोनू जालान करीब एक दशक से सट्टेबाजी रैकेट चला रहा है. सोनू के खिलाफ सट्टेबाजी के करीब 6 मामले दर्ज हैं. जिनमें से चार मामलों में उसे बेल मिल चुकी है. लेकिन हाल ही में एक अदालत ने उसके खिलाफ एक गैर जमानती वारंट जारी किया है. इस मामले में अब तक 6 लोगों के गिरफ्तारी हो चुकी है.

    दाऊद का करीबी है सोनू
    पुलिस के मुताबिक, सोनू दाऊद इब्राहिम का करीबी है. वह पाकिस्तान और सउदी अरब में रहकर क्रिकेट में सट्टेबाजी करता है. पुलिस ने सोनू को कल्याण कोर्ट से तब गिरफ्तार किया गया था, जब वह इसी केस में एक आरोपी से मिलने आया था. सूत्रों के मुताबिक, डी कंपनी के लिए काम करने वाले सोनू ने दो क्रिकेट मैच फिक्स किए थे.

    2013 आईपीएल सट्टेबाजी रैकेट का किंग था जालान
    जालान 2013 आईपीएल सट्टेबाजी रैकेट का मुख्य खिलाड़ी था, जिसमें पूर्व क्रिकेटर एस श्रीसंत मुख्य आरोपी थे और उन्हें गिरफ्तार किया गया था. जालान के सट्टेबाजी के तार पाकिस्तान से लेकर गल्फ देशों तक फैला हुआ है.

    Tags: Sonu Jalan