jharkhand
  • text

PRESENTS

sponser-logo
पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी को झारखंड विधानसभा में दी गयी श्रद्धांजलि
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / झारखंड / पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी को झारखंड विधानसभा में दी गयी श्रद्धांजलि

पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी को झारखंड विधानसभा में दी गयी श्रद्धांजलि

पूर्व लोकसभा अध्यक्ष को श्रद्धांजलि
पूर्व लोकसभा अध्यक्ष को श्रद्धांजलि

    झारखंड विधानसभा में लोकसभा के पूर्व स्पीकर सोमनाथ चटर्जी को श्रद्धांजलि दी गयी. इन दौरान विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव ने एक महान नेता बताया. इससे पहले कोलकाता में सोमवार सुबह को उनका निधन हो गया.

    विधानसभा में उनके निधन पर एक शोकसभा का आयोजन किया गया. स्पीकर दिनेश उरांव सहित विधानसभा के सभी कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए कामना की. बाद में विधानसभा में छुट्टी घोषित कर दी गयी. विधानसभा के ऊपर लहरा रहे तिरंगे को भी झुका दिया गया.

    पूर्व लोकसभा स्पीकर सोमनाथ चटर्जी का सोमवार सुबह 89 साल की उम्र में कोलकाता के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था. कुछ दिनों से वह किडनी की समस्या से जूझ रहे थे और इस कारण उन्हें 10 अगस्त को कोलकाता के अस्पताल में दोबारा भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर पर रखा था.

    पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी 10 बार लोकसभा सदस्य रह चुके थे. 1968 में उन्होंने सीपीएम के साथ राजनीतिक करियर की शुरुआत की. 1971 में वे पहली बार सांसद चुने गए.

    (अजयलाल की रिपोर्ट)

    Tags: Jharkhand news, Ranchi news