झारखंड
  • text

PRESENTS

पीएम ने पूरी की IIT धनबाद के छात्र की मुराद, शुभकामना पत्र के साथ भिजवाई माला

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / झारखंड / पीएम ने पूरी की IIT धनबाद के छात्र की मुराद, शुभकामना पत्र के साथ भिजवाई माला

पीएम ने पूरी की IIT धनबाद के छात्र की मुराद, शुभकामना पत्र के साथ भिजवाई माला

पीएम का माला पहने रबेश कुमार सिंह
पीएम का माला पहने रबेश कुमार सिंह

पीएम मोदी ने पंचायती राज दिवस के मौके पर मध्यप्रदेश के मंडला जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में सोने सी दिखने वाली एक मा ...अधिक पढ़ें

    झारखंड के धनबाद स्थित आईआईटी (आईएसएम) के छात्र रबेश कुमार सिंह ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपने दिल की मुराद क्या कही, पीएम ने उसकी इस मुराद को झट से पूरा कर दिया. उन्होंने वो माला और एक शुभकामना पत्र रबेश के पास भिजवा दिया.

    दरअसल, बीते 24 अप्रैल को मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र रबेश ने पीएम को संबोधित करते हुए ट्विटर पर लिखा, 'आपको पंचायती राज दिवस पर सुन रहा था, बहुत ही सुन्दर उद्बोधन, आपके गले में सोने के रंग जैसी माला देखी, बहुत ही अच्छी लगी, क्या ये माला मुझे मिल सकती है.'

    रबेश का वो ट्वीट जिसमें उसने पीएम से माला देने की मांग की थी


    पीएम ने रबेश के इस ट्वीट को गंभीरता से लिया और उन्होंने अपनी उस माला को एक शुभकामना पत्र के साथ उसके पास भिजवा दिया. मन की मुराद पूरी होने पर रबेश की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उसने 2 मई को पीएम को धन्यवाद देते हुए ट्विटर पर लिखा,'आपका उपहार और स्नेह भरा पत्र पाकर मन प्रफुल्लित हो गया. इस माला रूपी उपहार और शुभकामना संदेश के लिए, आपको कोटि कोटि धन्यवाद.'



    गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने पंचायती राज दिवस के मौके पर मध्य प्रदेश के मंडला जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में सोने सी दिखने वाली एक माला पहनी थी. जिसको देखकर रबेश ने उन्हें ट्वीट कर, वो माला अपने लिए मांगा ली और पीएम ने उसकी ये मुराद झट से पूरी भी कर दी.

    Tags: Dhanbad news, IIT