uttar-pradesh
  • text

PRESENTS

sponser-logo
यूपी में 7 IAS अफसरों का हुआ तबादला, हटाए गए वाराणसी के डीएम
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / उत्तर प्रदेश / यूपी में 7 IAS अफसरों का हुआ तबादला, हटाए गए वाराणसी के डीएम

यूपी में 7 IAS अफसरों का हुआ तबादला, हटाए गए वाराणसी के डीएम

वाराणसी के डीएम रहे योगेश्वर राम मिश्रा की फोटो
वाराणसी के डीएम रहे योगेश्वर राम मिश्रा की फोटो

योगेश्वर राम मिश्रा सीएम योगी के सबसे करीबी नौकरशाहों में थे. लेकिन ऐसा क्या हुआ कि अचानक से वाराणसी के जिलाधिकारी भी ह ...अधिक पढ़ें

    यूपी में शनिवार शाम चार जिलों के जिलाधिकारियों सहित सात आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए गए हैं. इसी कड़ी में उन्नाव, वाराणसी, कानपुर नगर और आगरा के डीएम बदले गए हैं. वहीं बदले गए जिलाधिकारियों में सबसे बड़ा नाम वाराणसी के जिलाधिकारी योगेश्वर राम मिश्रा का है. योगेश्वर राम मिश्रा सीएम योगी के सबसे करीबी नौकरशाहों में थे. लेकिन ऐसा क्या हुआ कि अचानक से वाराणसी के जिलाधिकारी भी हटा दिए गए. योगेश्वर राज मिश्र को विशेष सचिव लोकनिर्माण विभाग उत्तर प्रदेश के पद पर भेजा गया है.

    अभी तक कानपुर के जिलाधिकारी रहे सुरेंद्र सिंह को वाराणसी जिलाधिकारी के पद पर भेजा गया है. जबकि, विजय विश्वास पन्त को कानपुर नगर का जिलाधिकारी बनाया गया है वो अभी तक विशेष सचिव स्टाफ ऑफिसर, मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश राजस्व एवं विशिष्ट अभिसूचना के पद पर कार्यरत थे.

    इसके अलावा रवि कुमार एनजी को आगरा जिलाधिकारी के पद पर भेजा गया है वो अभी तक उन्नाव के जिलाधिकारी पद पर थे. देवेंद्र कुमार पांडेय जो कि निदेशक उत्तर प्रदेश सूडा लखनऊ का कार्यभार संभाल रहे थे उन्हें उन्नाव के जिलाधिकारी पद की जिम्मेदारी दी गई है. अभी तक जिलाधिकारी आगरा रहे गौरव दयाल को विशेष सचिव पर्यटन विभाग उत्तर प्रदेश, प्रबंध निदेशक, राज्य पर्यटन विकास निगम उत्तर प्रदेश, अपर मुख्य परियोजना निदेशक वर्ल्ड बैंक टूरिज्म लखनऊ की जिम्मेदारी दी गई है.

    अखंड प्रताप सिंह को विशेष सचिव, खाद्य एवं रसद, नागरिक आपूर्ति विभाग, के पद पर भेजा गया है. वो अभी तक विशेष सचिव पर्यटन विभाग उत्तर प्रदेश प्रबंध निदेशक राज्य पर्यटन विकास निगम उत्तर प्रदेश, अपर मुख्य परियोजना निदेशक वर्ल्ड बैंक टूरिज्म लखनऊ के पद पर तैनात थे.

    यह भी पढ़ें:

    अनस सिद्दीकी और उनकी पत्नी तन्वी सेठ के पासपोर्ट की होगी LIU जांच

    मऊ: सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए सपा नेता राजीव राय

    "मायावती देश की राजनीति का जातिवादी चेहरा हैं, दलित समाज की नेता नहीं"

     

    Tags: लखनऊ, वाराणसी