sports
  • text

PRESENTS

sponser-logo
एशियन गेम्स : फवाद मिर्ज़ा ने 36 साल बाद भारत को घुड़सवारी में दिलाया मेडल, जीते 2 सिल्वर
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / खेल / एशियन गेम्स : फवाद मिर्ज़ा ने 36 साल बाद भारत को घुड़सवारी में दिलाया मेडल, जीते 2 सिल्वर

एशियन गेम्स : फवाद मिर्ज़ा ने 36 साल बाद भारत को घुड़सवारी में दिलाया मेडल, जीते 2 सिल्वर

एशियन गेम्स 2018 : फवाद मिर्जा समेत घुड़सवारी में भारत को दो सिल्वर मेडल
एशियन गेम्स 2018 : फवाद मिर्जा समेत घुड़सवारी में भारत को दो सिल्वर मेडल

भारत के अब एशियन गेम्स में 31 मेडल हो गए हैं. उसके नाम 7 गोल्ड, 7 सिल्वर और 17 ब्रॉन्ज मेडल हैं...

    जकार्ता में चल रहे 18वें एशियाई खेलों के आठवें दिन रविवार को भारतीय दल ने घुड़सवारी स्पर्धा में दो सिल्वर मेडल अपने नाम किए. भारत को घुड़सवारी के सिंगल इवेंट में पहला रजत पदक फवाद मिर्ज़ा ने दिलाया, वहीं दूसरा सिल्वर टीम इवेंट में हासिल हुआ है.

    महज 26 साल के फवाद मिर्ज़ा ने सेनोर मेडिकोट नाम के घोड़े के साथ फाइनल में 26.40 सेकेंड में अपनी स्पर्धा को पूरा कर दूसरा स्थान हासिल किया और सिल्वर पर कब्जा जमाया. पांच साल की उम्र से घुड़सवारी सीख रहे मिर्जा ने 2014 में हुए एशियाई खेलों में इसी स्पर्धा में 10वां स्थान हासिल किया था. ऐसे में ये एशियाई खेलों का उनका पहला पदक है. वहीं उन्होंने भारत को 36 साल बाद घुड़सवारी में पदक दिलाकर इतिहास भी रचा है.

    सिंगल्स इवेंट का स्वर्ण पदक जापान के योशियाकी ओइवा ने जीता. उन्होंने 22.70 सेकेंड का समय लिया. चीन के एलेक्स हुआ ने 27.10 सेकेंड का समय लेकर कांस्य पदक जीता.



    इसके अलावा, टीम इवेंट में भी भारत ने दूसरा स्थान हासिल कर रजत पदक ही जीता. राकेश कुमार, आशीष मलिक, जीतेंद्र सिंह और मिर्जा की टीम ने 121.30 सेकेंड के साथ रजत पदक जीता.

    घुड़सवारी के टीम इवेंट का स्वर्ण पदक भी जापान ने ही जीता. जापान की टीम ने 82.40 सेकेंड का समय लिया. थाईलैंड ने 126.70 सेकेंड का समय लेकर कांस्य पर कब्जा जमाया.

    Tags: Asian Games 2018