देश
  • text

PRESENTS

sponser-logo

NEWS18 बैठक में मनोज सिन्हा ने कहा, यूपी में पिछली बार से ज्यादा सीटे जीतेगी बीजेपी

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / राष्ट्र / NEWS18 बैठक में मनोज सिन्हा ने कहा, यूपी में पिछली बार से ज्यादा सीटे जीतेगी बीजेपी

NEWS18 बैठक में मनोज सिन्हा ने कहा, यूपी में पिछली बार से ज्यादा सीटे जीतेगी बीजेपी

NEWS18 इंडिया की बैठक
NEWS18 इंडिया की बैठक

केंद्रीय संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने NEWS18 इंडिया के बैठक कार्यक्रम में कहा कि इस सरकार ने बीते 4 साल में विश्वास की क ...अधिक पढ़ें

    केंद्रीय संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने NEWS18 इंडिया के बैठक कार्यक्रम में कहा कि इस सरकार ने बीते 4 साल में विश्वास की कमी को दूर किया है. सिन्हा ने कहा कि साल 2014 में डाटा की कीमत क्या थी और आज क्या है देख लें. यूपी स्थित मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदले जाने पर सिन्हा ने कहा कि नाम में क्या रखा है... यह शेक्सपियर भी कह गए लेकिन नाम में ही सब कुछ रखा है. सिन्हा ने कहा कि मुगलसराय नाम से देश को कोई संदेश नहीं मिलता था.

    बीते उपचुनावों पर टिप्पणी करते हुए सिन्हा ने कहा, उपचुनावों और 2019 के आम चुनाव में बहुत अन्तर है. उन्होंने कहा गोरखपुर, फूलपुर और कैराना से लोकसभा का मूड तय नहीं होगा. सिन्हा ने कहा कि मोदी के अलावा किसी और ने 30 करोड़ लोगों से बात नहीं की है.

    यह भी पढ़ें: NEWS18 बैठक में तापसी ने कहा, हमसे ज्यादा सेक्युलर कोई मुल्क नहीं

    सिन्हा ने कहा उत्तर प्रदेश में हमारी सीटें 73 से 74 होंगी. यूपी में पिछली बार से भी ज्यादा सीट बीजेपी जीतेगी. सिन्हा ने कहा, कुंभ का सियासी मतलब निकालना दिमागी दिवालियापन की निशानी है. सिन्हा ने कहा,  पिछली बार कुंभ में फुटओवर ब्रिज टूट गया था और बहुत से लोग हादसे का शिकार हो गए थे.

    सिन्हा ने कहा कि हिन्दु तुष्टीकरण का आरोप गलत है. कुछ लोग सिर्फ आरोप लगाते हैं. बैठक में सिन्हा ने कहा किसी सरकार की योजना को अगर हमारी सरकार अंजाम पहुंचाती है तो क्या ये बुरा काम है. योगी आदित्यनाथ की पहली सरकार है, जिसमें रात में किसान को खेत में नहीं जाना पड़ता. सिन्हा ने कहा,योगी बहुत मेहनत से अच्छा काम कर रहे हैं, आज यूपी में अपराधियों को राजनैतिक संरक्षण प्राप्त नहीं है.

    यह भी पढ़ें: NEWS18 बैठक में राजबब्बर बोले, मोदी सरकार में दलितों को सबसे ज्यादा किया गया प्रताड़ित

    उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पिछड़े वर्ग को नजरअंदाज किया है. बीजेपी देश की राजनीति का एजेंडा तय करती है. राम मंदिर के मुद्दे पर सिन्हा ने कहा, राम मंदिर पर पार्टी घोषणा पत्र में साफ कहा आम सहमति से रास्ता साफ किया जाएगा.  ट्रेनों की लेतलतीफी पर सिन्हा बोले कि ट्रैक नवीनीकरण के बैकलॉग की वजह से ट्रेन लेट चल रहीं थीं, पिछले 17 दिनों में गाड़ियों के समय में बहुत बदलाव आया है.

    यह भी पढ़ें: NEWS18 बैठक में स्वामी ने कहा- 2019 के चुनाव में बीजेपी के लिए मुद्दा रहेगा राम मंदिर

    सिन्हा ने कहा कि अगले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी प्रधानमंत्री का पद किसी दूसरे दल को दे सकती है इसे लेकर रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि 2019 के चुनाव से पहले ही देश की मुख्य विपक्षी पार्टी मैदान से भाग चुकी है. उन्होंने कहा कि NRC हमारे लिए सियासी मुद्दा नहीं है.

    Tags: Manoj Sinha