rajasthan
  • text

PRESENTS

sponser-logo

TYRE PARTNER

  • text

ASSOCIATE PARTNER

  • text
बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र में रिकॉर्ड मतदान, वोटर रचने जा रहे इतिहास, तीखी झड़प और लाठीवार, जानें मत प्रतिशत
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / राजस्थान / बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र में रिकॉर्ड मतदान, वोटर रचने जा रहे इतिहास, तीखी झड़प और लाठीवार, जानें मत प्रतिशत

बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र में रिकॉर्ड मतदान, वोटर रचने जा रहे इतिहास, तीखी झड़प और लाठीवार, जानें मत प्रतिशत

बाड़मेर के थुंबली में मतदान के दौरान पुलिस और एक पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच हल्की झड़प होने का मामला भी सामने आया.
बाड़मेर के थुंबली में मतदान के दौरान पुलिस और एक पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच हल्की झड़प होने का मामला भी सामने आया.

Lok Sabha Elections Rajasthan Voting Percentage: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में राजस्थान में पहले चरण के मुकाबले अच्छी व ...अधिक पढ़ें

बाड़मेर. लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में देश की बहुचर्चित हॉट सीट बनी बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र में आज रिकॉर्ड मतदान हुआ. भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर स्थित बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट के लिए मतदान समाप्त होने के एक घंटे पहले शाम पांच बजे तक 69.79 प्रतिशत मतदान हो चुका था. उसके बावजूद बूथों पर लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई हैं. हालांकि मतदान का समय शाम छह बजे पूरा हो चुका है लेकिन जो लोग इस समय तक बूथ में थे वे वोट डाल सकेंगे. छह बजे बूथों के दरवाजे बंद कर दिए गए. शाम पांच बजे तक पूरे राजस्थान में 10 घंटे में 59.19 फीसदी मतदान हो चुका था.

बाड़मेर जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार बाड़मेर- जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र रिकॉर्ड मतदान की तरफ बढ़ रहा है. बाड़मेर-जैसलमेर बालोतरा लोकसभा सीट पर 5 बजे तक का 69.79 प्रतिशत वोट पड़ चके हैं. इनमें सर्वाधिक मतदान जैसलमेर में हुआ. वहां शाम पांच बजे तक 74.98 फीसदी मतदान हो चुका था. जबकि इस लोकसभा क्षेत्र के शिव में 72.99 प्रतिशत, बाड़मेर में 73.20 फीसदी, बायतु में 73.60, चौहटन में 69.79, गुड़ामालानी में 72.02, पचपदरा में 63.92 और सिवाना में 57.90 मतदान हो चुका है.

Barmer Lok Sabha constituency voting percentage, Barmer Lok Sabha seat voting percentage, record voting in Barmer Lok Sabha constituency, record breaking voting in Barmer Lok Sabha constituency, Lok Sabha elections, Lok Sabha elections 2024, Barmer Lok Sabha seat Dangal, Ravindra Singh Bhati, Barmer candidate Ravindra Singh Bhati, Lok Sabha Elections Rajasthan, Barmer created history in voting, Barmer Politics, Rajasthan Politics, Barmer News, Jaipur News, Rajasthan News
कोटा में पहली बार मतदान करने वाले नव मतदाताओं को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया.

सबसे कम पाली लोकसभा सीट पर 51.75 मतदान दर्ज किया गया
पूरे राजस्थान में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 13 सीटों के लिए मतदान हुआ है. इसके साथ ही बांसवाड़ा लोकसभा क्षेत्र की बागीदौरा विधानसभा सीट का भी चुनाव हुआ है. राजस्थान में दूसरे चरण की सभी 13 सीटों पर शाम 5 बजे तक 59.19 फीसदी मतदान किया गया है. इनमें सबसे ज्यादा बाड़मेर लोकसभा सीट पर 69.79 और सबसे कम पाली लोकसभा सीट पर 51.75 मतदान दर्ज किया गया है. मतदान का यह प्रतिशत अभी बढ़ेगा. मतदान प्रतिशत के आंकड़े देर रात तक अपडेट होंगे.

पहले चरण के मुकाबले दूसरे चरण में अच्छी वोटिंग दर्ज की गई है
बाड़मेर और पाली के अलावा अन्य सीटों पर भी शाम पांच बजे तक पहले चरण के मुकाबले अच्छी वोटिंग दर्ज की गई है. इस चरण में बाड़मेर-जैसलमेर सीट के अलावा कोटा, जालोर-सिरोही, बांसवाड़ा और जोधपुर सीट हॉट बनी हुई है. इन पर सभी की नजरें टिकी हैं. शाम पांच बजे तक जोधपुर में 58.35 फीसदी, जालोर-सिरोही लोकसभा क्षेत्र में 57.75 प्रतिशत, उदयपुर लोकसभा क्षेत्र में 59.54, झालावाड़-बारां में 65.23, अजमेर संसदीय क्षेत्र में 52.38 और चित्तौड़गढ़ लोकसभा सीट के लिए 61.81 फीसदी वोट पड़ चुके हैं.

थुंबली में मतदान को लेकर हुआ विवाद
मतदान के दौरान बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र के थुंबली में मतदान को लेकर विवाद हो गया था. मामले को शांत करवाते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस से हल्की झड़प भी हुई. इसमें दो लोगों के चोटें आईं. इस मामले को लेकर बाद में कांग्रेस के बायतु विधायक मौके पर पहुंचे. इस दौरान विधायक हरीश चौधरी और रेंज आईजी की बीच तीखी नोंकझोंक हुई. विधायक चौधरी कुछ देर के लिए इस मामले को लेकर धरने पर भी बैठे थे. लेकिन फिर विवाद को निपटा दिया गया.

Tags: Barmer news, Loksabha Election 2024, Rajasthan news