PM के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया VVIP फोरकास्ट

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / छत्तीसगढ़ / PM के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया VVIP फोरकास्ट

PM के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया VVIP फोरकास्ट

प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया वीवीआईपी फोरकास्ट

प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया वीवीआईपी फोरकास्ट

प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर मौसम विभाग ने वीवीआईपी फोरकास्ट जारी किया है. मौसम विभाग पूर्वानुमान के अनुसार आागमी 14 जू ...अधिक पढ़ें

    छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आगामी 14 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं. इस दौरान वे छत्तीसगढ़ के प्रवास पर रहेंगे. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भिलाई में आमसभा को संबोधित करेंगे. साथ ही पार्टी के पदाधिकारियों से मुलाकात कर चुनावी रणनीति पर चर्रा करेंगे.

    इस दौरान प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर मौसम विभाग ने वीवीआईपी फोरकास्ट जारी किया है. मौसम विभाग पूर्वानुमान के अनुसार आागमी 14 जून को मौसम साफ रहेगा. यह कह सकते हैं भारतीय जनता पार्टी के कार्यक्रम में मोदी की सभा पर किसी भी तरह का मौसम खलल नहीं डालेगा.

    मामले में जानकारी देते हुए मौसम विभाग के निदेशक प्रकाश खरे ने बताया कि पूर्वानुमान पहले ही उनके दिल्ली हेडक्वार्टर में भेजा जा चुका है. इसमें प्रधानमंत्री के आगामी छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर पूर्वानुमान हेडक्वार्टर को बता दिया गया है. उन्होंने कहा कि मौसम की पूर्वानुमान की जानकारी के अनुसार आगे के कार्यक्रम निश्चित कर दिए गए हैं.

    मौसम विभाग के निदेशक ने कहा कि आगामी 14 जून को उन्होंने छत्तीसगढ़ में संभावना दी है कि दिन के समय में ज्यादातर मौसम साफ रहेगा. वहीं शाम के समय में 25-50 प्रतिशत बूंदाबांदी होने की संभावना जताई गई है. हालांकि ज्यादातर समय यानि सुबह से लेकर शाम के करीब 4-5 बजे तक मौसम साफ रहेगा.

    फोटो
    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें