एसवाईएल को लेकर इनेलो कर रही है ड्रामा : राव इंद्रजीत

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / हरियाणा / एसवाईएल को लेकर इनेलो कर रही है ड्रामा : राव इंद्रजीत

एसवाईएल को लेकर इनेलो कर रही है ड्रामा : राव इंद्रजीत

कार्यक्रम में मंच पर उपस्थित अतिथिगण.

कार्यक्रम में मंच पर उपस्थित अतिथिगण.

केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत ने कहा कि एसवईएल का पानी लाना ही था तो इनेलो 20 साल पहले ही नहर बनाकर दक्षिण हरियाणा ...अधिक पढ़ें

    केंद्रीय रसायन और उर्वरक राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने सतलुज-यमुना लिंक (एसवाईएल) नहर को लेकर इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के जेल भरो आंदोलन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ये सिर्फ एसवाईएल के नाम पर ड्रामा कर रहे हैं. जब सुप्रीम कोर्ट ने नहर खुदाई करके पानी देने का आदेश दे दिया है, तो ये कैसे लाएंगे. कोर्ट के आदेश पर नहर की खुदाई पूरी होगी और दक्षिण हरियाणा को पानी मिलेगा. पानी के लिए इनेलो सिर्फ जनता को बेवकूफ बनाकर जेल भरने का ढोंग कर रही है.

    राव इंद्रजीत सिंह चरखी दादरी जिले के गांव सांजरवास में पंवार 32 खाप द्वारा रविवार को आयोजित महाराणा प्रताप जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे. समारोह में पंवार खाप के प्रधान सतपाल सिंह व सतेंद्र परमार ने स्मृति चिह्न भेंट कर राव इंदजीत सिंह को सम्मानित किया. इस अवसर पर दक्षिण हरियाणा के कई विधायक व नेता भी उपस्थित रहे.

    कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत ने कहा कि एसवईएल का पानी लाना ही था तो इनेलो 20 साल पहले ही नहर बनाकर दक्षिण हरियाणा की प्यास बुझा सकती थी. इस दौरान राव इंद्रजीत सिंह ने क्षेत्र के लोगों से एकजुट होकर संघर्ष की लड़ाई लड़ने का आह्वान किया.

    हमें अपने क्षेत्र में जाने मेंं शर्म आती है : सांसद 
    वहीं सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि आप लोगों ने भाजपा पर भरोसा कर उसे वोट दिया है, लेकिन आज यहां आने में हमें शर्म आती है कि हम आपकी आकांक्षाओं को पूरा नहीं कर पाए. फिर भी प्रयास रहेगा कि जनता की समस्याओं का निपटारा करें.

    Tags: Charkhi Dadri

    फोटो
    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें