madhya-pradesh
  • text

PRESENTS

sponser-logo
SC/ST एक्ट का विरोध: कई जिलों में धारा 144 लागू, छह तारीख के लिए हाई अलर्ट
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / मध्य प्रदेश / SC/ST एक्ट का विरोध: कई जिलों में धारा 144 लागू, छह तारीख के लिए हाई अलर्ट

SC/ST एक्ट का विरोध: कई जिलों में धारा 144 लागू, छह तारीख के लिए हाई अलर्ट

ग्वालियर में आंदोलन के समर्थन में प्रदर्शन करते युवा (Photo- News18)
ग्वालियर में आंदोलन के समर्थन में प्रदर्शन करते युवा (Photo- News18)

पुलिस मुख्यालय को मध्य प्रदेश के 45 ज़िलों में बंद के प्रभावी असर का इनपुट मिला है. इस बंद का सपाक्स के साथ 35 संगठनों ...अधिक पढ़ें

    एससी-एसटी एक्ट के विरोध में गुरुवार को होने वाले प्रस्तावित बंद को लेकर सरकार अलर्ट मोड पर है. शिवपुरी, दतिया के बाद मुरैना, भिंड, श्योपुर और छतरपुर धारा 144 लगाई गई है और पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है.

    दरअसल, पुलिस मुख्यालय को मध्य प्रदेश के 45 ज़िलों में बंद के प्रभावी असर का इनपुट मिला है. इस बंद का सपाक्स के साथ 35 संगठनों ने समर्थन किया है. इनपुट के बाद PHQ ने सभी संभागों में अतिरिक्त पुलिस फोर्स मुहैया करा दिया है.

    सवर्णों के बंद के बीच सीएम की जनआशीर्वाद यात्रा में पथराव की घटना को लेकर भी पुलिस मुख्यालय सतर्क है. पुलिस मुख्यालय ने सभी एसपी को स्थानीय स्तर पर विधायकों, सांसदों और मंत्रियों की सुरक्षा व्यवस्था पुख़्ता करने के लिए कहा है.

    वहीं गुरुवार को होने वाले बंद को लेकर मंगलवार की शाम को ग्वालियर में सपाक्स की ओर से पर्चे भी चिपकाए गए. पर्चों पर लिखा है कि हम आरक्षण एवं एससी एसटी एक्ट का विरोध करते हैं, कृपया राजनीतिक दल वोट मांगकर हमें शर्मिंदा न करें.

    इसके अलावा मंगलवार शाम को भोपाल में शिवराज कैबिनेट की बैठक भी हुई, जिसमें आरक्षण और एससी-एसटी एक्ट को लेकर जारी विरोध का मुद्दा छाया रहा. बैठक में मौजूद मंत्रियों ने सवर्ण आंदोलन और विरोध की घटनाओं पर चिंता जताई.

    इसे पढ़ें- करणी सेना का बयान, 'कांग्रेस ने नहीं, हमने फेंका शिवराज पर जूता'

    Tags: Madhya pradesh news