chhattisgarh
  • text

PRESENTS

sponser-logo

23 दिनों के आंदोलन के बाद अनियमित कर्मचारियों ने स्थगित की हड़ताल

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / छत्तीसगढ़ / 23 दिनों के आंदोलन के बाद अनियमित कर्मचारियों ने स्थगित की हड़ताल

23 दिनों के आंदोलन के बाद अनियमित कर्मचारियों ने स्थगित की हड़ताल

सांकेतिक चित्र.
सांकेतिक चित्र.

छत्तीसगढ़ में 23 दिनों के लम्बे आन्दोलन के बाद मंगलवार को सर्व विभागीय अनियमित, संविदा कर्मचारियों ने अपना आन्दोलन स्थग ...अधिक पढ़ें

    छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 23 दिनों के लम्बे आन्दोलन के बाद मंगलवार को सर्व विभागीय अनियमित, संविदा कर्मचारियों ने अपना आन्दोलन स्थगित कर दिया. प्रदेश भर के 46 अलग अलग विभाग के 1 लाख 25 हजार से अधिक संविदा कर्मचारी आन्दोलन पर थे. नियमितिकरण सहित 4 सूत्रीय मांगो को लेकर आन्दोलन कर रहें थे.

    छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव के साथ हुए वार्ता के बाद आज कर्मचारियों ने आन्दोलन को 15 अगस्त तक स्थगित कर दिया है. कर्मचारियों का पूरा आन्दोलन आश्वासनों पर ही स्थगित हुआ है. सर्व विभागीय कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष अनिल देवांगन ने बताया कि शासन की ओर से उनकी जरूरी मांगे मानने का अश्वासन दिया गया है. इसलिए फिलहाल आंदोलन स्थगित करने का निर्णय लिया गया है.

    अनियमित कर्मचारियों का आन्दोलन 23 दिनों तक चला. एक बार फिर सरकार ने सधी हुई रणनीति के तहत आन्दोलन को स्थगित कराने में बड़ी सफलता हासिल की है. अब देखना यह है कि 15 अगस्त तक यदि मांगे पूरी नहीं होती हैं तो क्या सरकार के खिलाफ एक बार फिर अनियमित कर्मचारी हड़ताल करते हैं फिर कोई और रास्ता निकाला जाता है.

    Tags: Chhattisgarh news, Raipur news