उत्तर प्रदेश
  • text

PRESENTS

आगराः मासूम के इलाज के लिए परिजनों को खुद उठाना आक्सीजन सिलेंडर

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / उत्तर प्रदेश / आगराः मासूम के इलाज के लिए परिजनों को खुद उठाना आक्सीजन सिलेंडर

आगराः मासूम के इलाज के लिए परिजनों को खुद उठाना आक्सीजन सिलेंडर

Agra: एसएन मेडिकल कॉलेज में पहले भी डाक्टरों की लापरवाही का लगा है आरोप
Agra: एसएन मेडिकल कॉलेज में पहले भी डाक्टरों की लापरवाही का लगा है आरोप

नियमानुसार ऑक्सीजन सिलेंडर वार्ड ब्वाय को स्टैंड मशीन से लेकर जाना चाहिए था, लेकिन डाक्टरों की लापरवाही के चलते ऐसा नही ...अधिक पढ़ें

    आगरा जिले के एसएन मेडिकल कॉलेज से गुरूवार को डाक्टरों की लापरवाही का एक बेहद शर्मनाक तस्वीर सामने आया है, जिसमें मासूम के इलाज के लिए सिर पर आक्सीजन सिलेंडर उठाए मां-बाप दिख रहे हैं. यह तस्वीर अस्पतालों में मरीजों की बदहाली बताने के लिए काफी है. हालांकि यह पहला वाक्या नहीं है जब एसएन मेडिकल कॉलेज में डाक्टरों की लापरवाही का मामला सामने आया हो.

    रिपोर्ट के मुताबिक राजाखेड़ा निवासी सूरज अपनी पत्नी व भाई के साथ गुरूवार को 8 माह के बच्चे का इलाज कराने मेडिकल कॉलेज पहुंचा था. सांस लेने में तकलीफ के चलते मासूम को परिजनों ने बाल रोग विभाग में दिखाया, जहां से मासूम बच्चे को जांच के लिए माइक्रोबायोलॉजी लैब भेज दिया गया, लेकिन बच्चे को आक्सीजन सिलेंडर के साथ लैब तक पहुंचाने की व्यवस्था नहीं की गई.

    फिर क्या था मासूम के परिजनों को खुद आक्सीजन का सिलेंडर को कंधे पर उठाकर चिलचिलाती धूप में 400 मीटर पैदल चलकर रेडियो डाइग्नोसिस विभाग तक जाना पड़ा, जहां जांच के बाद बच्चे को बालरोग विभाग में भर्ती कराया गया.

    उल्लेखनीय है नियमानुसार ऑक्सीजन सिलेंडर वार्ड ब्वाय को स्टैंड मशीन से लेकर जाना चाहिए था, लेकिन डाक्टरों की लापरवाही के चलते ऐसा नहीं हुआ. मेडिकल कॉलेज में इंसानियत को शर्मसार करती हरकत को जिन्होंने देखा उनकी आंखें नम हो गईं, बावजूद इसके मेडिकल कॉलेज प्रशासन लीपापोती करने में जुट गया.