कोल इंडिया के ठेका मजदूरों की मजदूरी बढ़ने पर धनबाद में खुशी

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / झारखंड / कोल इंडिया के ठेका मजदूरों की मजदूरी बढ़ने पर धनबाद में खुशी

कोल इंडिया के ठेका मजदूरों की मजदूरी बढ़ने पर धनबाद में खुशी

कोयला खदान

कोयला खदान

कोल इंडिया के बीसीसीएल सहित सभी अनुषंगी इकाइयों और आउटसोर्सिंग कोल कंपनियों को इसी आधार पर ठेका मजदूरों को निर्धारित मज ...अधिक पढ़ें

    कोल इण्डिया में कार्यरत ठेका मजदूरों की निर्धारित मजदूरी बढ़ने से कोयलांचल धनबाद के ठेका मजदूरों में खुशी की लहर है. अब ठेका मजदूरों को प्रतिदिन 877 रूपये की दर से मजदूरी मिलेगी. पहले की तुलना में 323 रुपये का इजाफा मजदूरी में किया गया है. कोल इण्डिया प्रबंधन और ट्रेड यूनियनों में वार्ता के बाद इस पर सहमति बनी.

    गौरतलब है कि जनवरी 2013 में कोल इंडिया के ठेका मजदूरों की मजदूरी को तीन दरों में बांटी गयी थी. अकुशल को 464 रुपया, अर्धकुशल को 494 रुपया और अतिकुशल को 524 रुपया प्रतिदिन के दर से मजदूरी निर्धारित की गयी थी. लेकिन 2018 के नए वेतन समझौते के मुताबिक अकुशल मजदूरों को 787 रुपया, अर्धकुशल को 817 रुपया और अतिकुशल को 877 रूपये प्रतिदिन मजदूरी देने का फैसला लिया गया है.

    कोल इंडिया के बीसीसीएल सहित सभी अनुषंगी इकाइयों और आउटसोर्सिंग कोल कंपनियों को इसी आधार पर ठेका मजदूरों को निर्धारित मजदूरी देनी होगी. हालांकि आउटसोर्सिंग कंपनी में इसे लागू कराना कोल इंडिया प्रबंधन के लिए बड़ी चुनौती है.

    (अभिषेक कुमार की रिपोर्ट)

     

    Tags: Dhanbad news, Jharkhand news

    फोटो
    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें