• text

PRESENTS

sponser-logo

खुशखबरी! दिल्ली में इतने रुपए सस्ते हो सकते हैं पेट्रोल-डीजल, कल हो सकता है ऐलान

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / व्यवसाय / खुशखबरी! दिल्ली में इतने रुपए सस्ते हो सकते हैं पेट्रोल-डीजल, कल हो सकता है ऐलान

खुशखबरी! दिल्ली में इतने रुपए सस्ते हो सकते हैं पेट्रोल-डीजल, कल हो सकता है ऐलान

पेट्रोल-डीजल की कीमतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल की कीमत 83 रुपए के करीब पहुंच गई है. ल ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

    पेट्रोल-डीजल की कीमतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल की कीमत 83 रुपए के करीब पहुंच गई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिल्ली में जल्द ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2 रुपये तक की कमी आ सकती है. राज्य सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर वैट दरों में कटौती करने का मन बना लिया है और इसका ऐलान मंगलवार को हो सकता है.

    नवभारत टाइम्स में छपी खबर के अनुसार यह कटौती 3-4% तक हो सकती है, जिससे दोनों ही कमोडिटीज के दाम डेढ़ से दो रुपये प्रति लीटर तक कम हो जाएंगे. दिल्ली वित्त विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक इस बारे में लगभग सहमति बन चुकी है और सब कुछ उसके मुताबिक हुआ तो मंगलवार को वैट कटौती का ऐलान हो सकता है. उन्होंने कहा कि चूंकि वैट दरों को लेकर पड़ोसी यूपी और हरियाणा सहित कई उत्तरी राज्यों में तीन साल पहले सहमति बनी थी कि रेट एक समान रखना है.

    सरकार दे रही है बिना गारंटी के 10 लाख तक का लोन!

    किसी भी एक राज्य में कम या ज्यादा रेट से राजस्व असंतुलन पैदा होता है. अब जब पेट्रोल-डीजल की कीमतों में राहत देने की जरूरत महसूस की जा रही है, तो इन राज्यों को भी भरोसे में लेना जरूरी है. इसी मकसद से मंगलवार को चंडीगढ़ में दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल और यूपी के वित्त मंत्रियों की बैठक रखी गई है. उसी दिन कोई ऐलान होगा.

    फिलहाल दिल्ली, यूपी, हरियाणा में पेट्रोल पर करीब 27% और डीजल पर 17% की दर से वैट लगता है. अगर दोनों पर रेट 3-4 पर्सेंट तक घटे तो कीमतें 2 रुपये तक कम हो जाएंगी. पंजाब में डीजल पर रेट तो इतना ही है, लेकिन पेट्रोल पर 35% है. गौरतलब है कि शराब और पेट्रोलियम को जीएसटी के दायरे से बाहर रखा गया है और इन दोनों पर पहले की तरह केंद्र सरकार एक्साइज ड्यूटी और राज्य सरकारें वैट वसूलती हैं.

    ये हैं टॉप न्यू बिजनेस आइडियाज, शुरू कर के भर लें अपनी जेब

    तेल कंपनियां आज भी पेट्रोल लगभग 40 रुपये प्रति लीटर की दर से जारी करती हैं, लेकिन उस पर 20 रुपये की एक्साइज ड्यूटी और उसके ऊपर 27% (दिल्ली में) वैट के बाद कीमत 70 के पार चली जाती है. उसके बाद पंप डीलरों का कमीशन और कुछ दूसरे मामूली चार्ज जोड़कर कीमत लगभग दोगुनी हो जाती है. इसी तरह डीजल के दाम भी जुड़ते हैं.

    Tags: After petrol and diesel now power prices start pinching, Petrol and diesel, Rising prices of petrol and diesel, Sharp rise of petrol and diesel prices