राजस्थान
  • text

PRESENTS

गौरव यात्रा के पांचवें चरण में जयपुर संभाग की ये 26 सीटें रहेंगी अछूती

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / राजस्थान / गौरव यात्रा के पांचवें चरण में जयपुर संभाग की ये 26 सीटें रहेंगी अछूती

गौरव यात्रा के पांचवें चरण में जयपुर संभाग की ये 26 सीटें रहेंगी अछूती

फाइल फोटो.
फाइल फोटो.

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की अगुवाइ में गौरव यात्रा का पांचवां चरण गुरुवार से जयपुर संभाग में शुरू होगा. लेकिन इस पांचवे ...अधिक पढ़ें

    गौरव यात्रा के इस पांचवें चरण की शुरुआत गुरुवार को दौसा से होगी. दौसा के बाद जयपुर, अलवर, फिर झुंझुनूं होते हुए यह यात्रा सीकर जिले में पहुंचेगी. सीकर में आमसभा में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के संबोधन के साथ गौरव यात्रा का पांचवां चरण पूरा होगा. लेकिन इस पांचवें चरण में संभाग में 26 ऐसे विधानसभा क्षेत्र भी हैं जहां सीएम वसुंधरा का गौरव रथ नहीं पहुंचेगा.

    यहां पढ़ें- राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 की ताजा खबरें

    दौसा से रवाना होगी और सीकर में खत्म

    दौसा में सभा के बाद बांदीकुई, थानागाजी, राजगढ़ में आम सभाएं होंगी और इसके बाद अलवर ग्रामीण और अलवर में राजे का रथ पहुंचेगा. 21 सितम्बर को अलवर से यात्रा शुरू होगी तो राजगढ़, तिजारा, किशनगढ़बास में आमसभा होंगी. इसी तरह 22 सितंबर को मुख्यमंत्री बहरोड़, बानसूर, कोटपुतली होते हुए झुंझुनूं जिले में प्रवेश करेंगी. वहां नीमकाथाना में आमसभा होगी.

    23 सितम्बर को मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे का रथ खेतडी विधानसभा पहुंचेगा. सूरजगढ के बुहाना में आम सभा होगी. झुंझुंनू और मंड़ावा विधानसभा क्षेत्र के बाद 24 सितम्बर को सीकर के फतेहपुर और लक्ष्मणगढ़ पहुंचेंगी. वसुंधरा राजे की सीकर आम सभा होगी.

    यहां नहीं पहुंची वसुंधरा की गौरव यात्रा

    जयपुर संभाग की 50 सीटों में से राजे का चुनावी यात्रा केवल 24 सीटों पर जा रही है. जयपुर जिले मे कोटपुतली सीट को छोड़ दें तो 18 सीटों पर राजे की यात्रा नहीं होगी. वहीं सीकर जिलें में श्रीमाधोपुर, झुंझुनूं जिले में उटयपुरवाटी, नवलगढ़ और अलवर जिले में कठूमर में राजे का रथ नहीं पहुंचेगा. दौसा जिलें में महुवा और सिकराय में राजस्थान गौरव यात्रा का रथ नहीं जाएगा.

    ये भी पढ़ें-

    Tags: Assembly Election 2018, Jaipur news, Rajasthan Assembly Election 2018, Rajasthan news