world
  • text

PRESENTS

sponser-logo
अमेरिकी रक्षा मंत्री ने अफवाहों को किया खारिज, कहा- पद छोड़ने का कोई इरादा नहीं
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / दुनिया / अमेरिकी रक्षा मंत्री ने अफवाहों को किया खारिज, कहा- पद छोड़ने का कोई इरादा नहीं

अमेरिकी रक्षा मंत्री ने अफवाहों को किया खारिज, कहा- पद छोड़ने का कोई इरादा नहीं

अमेरिका के रक्षा मंत्री जिम मैटिस
अमेरिका के रक्षा मंत्री जिम मैटिस

मैटिस ने इस बात से इनकार किया कि उनकी वुडवर्ड से कोई बात हुई है. उन्होंने कहा कि मैने ट्रंप को कभी भी बच्चे जैसा नहीं ब ...अधिक पढ़ें

    अमेरिकी रक्षा मंत्री जिम मैटिस ने बुधवार को उनके पद छोड़ने की अफवाहों को खारिज कर दिया. लोग कयास लगा रहे थे कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ संबंध खराब होने के चलते पेंटागन में उनके गिने - चुने दिन ही रह गए हैं. मशहूर पॉलीटिकल रिपोर्टर बॉब वुडवर्ड की एक नई पुस्तक ने ट्रंप और मैटिस के संबंधों को चर्चा में ला दिया है.

    यह भी पढ़ें- अमेरिका ने कहा, हम समर्थन में लेकिन चीन के कारण नहीं मिली भारत को NSG की मेंबरशिप

    वुडवर्ड ने अन्य दावों के साथ यह भी कहा है कि मैटिस ने ट्रंप के फैसलों पर सवाल उठाया और राष्ट्रपति की समझ को 10 या 11 साल के बच्चे जैसा बताया. वहीं, मौजूदा एवं पूर्व अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से न्यूयार्क टाइम्स ने शनिवार को एक खबर प्रकाशित की थी और मैटिस के भविष्य पर संकट के बादल मंडराने का जिक्र किया था क्योंकि ट्रंप अपने इर्द - गिर्द अत्यधिक वफादार और ‘‘हां में हां मिलाने वाले लोग’’ चाहते हैं.

    मैटिस ने इस बात से इनकार किया कि उनकी वुडवर्ड से कोई बात हुई है. उन्होंने कहा कि मैने ट्रंप को कभी भी बच्चे जैसा नहीं बताया. उन्होंने यह भी कहा, ‘‘मैं इन सब चीजों को गंभीरता से नहीं लेता. यह इस शहर में होने वाली ज्यादातर चीजों की तरह ही है. कोई भी व्यक्ति एक हेडलाइन गढ़ लेता है....’’ मैटिस ने कहा कि पद छोड़ने का उनका कोई इरादा नहीं है.

    यह भी पढ़ें- चीन ने किया अलग-थलग तो भारत के लिए ऐसे उपयोगी बना ताइवान

    मैटिस ने कहा, ‘‘बेशक मैं पद छोड़ने की नहीं सोच रहा, मुझे यहां (पेंटागन में) रहना पसंद है. मैं यहीं से रिटायर होने की सोच रहा हूं.’’

    Tags: America, Donald Trump, Donald Trump administration, India, United States of America