हिमाचल प्रदेश
  • text

PRESENTS

सोलन पुलिस की एसआईयू टीम ने पकडे 1728 नशे के कैप्सूल

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / हिमाचल प्रदेश / सोलन पुलिस की एसआईयू टीम ने पकडे 1728 नशे के कैप्सूल

सोलन पुलिस की एसआईयू टीम ने पकडे 1728 नशे के कैप्सूल

सोलन पुलिस ने नशे के कैप्सूल के साथ आरोपियों को पकड़ा
सोलन पुलिस ने नशे के कैप्सूल के साथ आरोपियों को पकड़ा

सोलन पुलिस की एसआईयू की टीम ने गश्त के दौरान एक व्यक्ति से 1728 नशे के कैप्सूल बरामद किए हैं.

    हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करों के हौसले इतने बुलंद हैं कि बाहरी राज्यों से नशा तस्कर बिना किसी खौफ के नशे को प्रदेश के लोगों तक पहुंचाने का काम में जुटे हैं. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सोलन पुलिस की एसआईयू की टीम ने गश्त के दौरान एक व्यक्ति से 1728 नशे के कैप्सूल बरामद किए हैं.

    सोलन के एएसपी शिवकुमार इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि एसआई यू की टीम जब ठोड़ो ग्राउंड के समीप गश्त पर थी तब उन्होंने शक के आधार पर एक युवक को रोका और युवक के बैग को चेक किया गया. चेकिंग के दौरान युवक के बैग से 12 बॉक्स में 1728 स्पेसिमो प्रॉक्सीमन प्लस के कैप्सूल पकड़े हैं.

    युवक की पहचान 25 वर्षीय सचिन कुमार के रूप में हुई है जो यूपी के जिला शामली का रहने वाला है. सोलन में वह क्लीन में रहता है और फेरी लगाकर कंबल बेचने का काम करता है. इस मामले में पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.

    यह भी पढ़ें: धारा-118: हिमाचल के चुनाव आयुक्त मित्रा से विजिलेंस ने 6 घंटे तक की पूछताछ 

    राष्ट्रीय स्वच्छ स्कूल पुरस्कार: देशभर में तीसरे स्थान पर रहा हिमाचल का नंद स्कूल 

    हिमाचल की बेटी प्रतिभा जम्वाल को मिलेगा देश का सबसे बड़ा तेंजिन नोर्गे खेल अवॉर्ड

    Tags: Solan, नशा