झारखंड
  • text

PRESENTS

sponser-logo

टीपीसी के सुप्रीमो ब्रजेश गंझू सहित तीन नक्सलियों के घर की कुर्की

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / झारखंड / टीपीसी के सुप्रीमो ब्रजेश गंझू सहित तीन नक्सलियों के घर की कुर्की

टीपीसी के सुप्रीमो ब्रजेश गंझू सहित तीन नक्सलियों के घर की कुर्की

चतरा में एक नक्सली के घर कुर्की का दृश्य
चतरा में एक नक्सली के घर कुर्की का दृश्य

उग्रवादी संगठन टीपीसी के सुप्रीमो ब्रजेश गंझू सहित तीन नक्सलियों के घर की बुधवार की सुबह कुर्की हुई. चतरा जिले में सक्र ...अधिक पढ़ें

    उग्रवादी संगठन टीपीसी के सुप्रीमो ब्रजेश गंझू सहित तीन नक्सलियों के घर की बुधवार की सुबह कुर्की हुई. चतरा जिले में सक्रिय विभिन्न नक्सली संगठनों के नेताओं के विरुद्ध पुलिस ने यह बड़ी कार्रवाई की है.सिमरिया एसडीपीओ प्रदीप कच्छप के नेतृत्व में लावालौंग थाना पुलिस ने टीपीसी सुप्रीमो गोपाल सिंह भोगता उर्फ ब्रजेश गंझू के लावालौंग स्थित घर को कुर्क किया गया है. इसके अलावे पीएलएफआई नक्सली संतोष यादव व माओवादी करीम उर्फ गुलाब रविदास का लावालौंग स्थित घर को भी कुर्क किया गया.

    चतरा के पुलिस अधीक्षक अखिलेश वी वॉरियर ने इस बाबत बताया कि टीएसपीसी सुप्रीमों ब्रजेश गंझू के विरुद्ध लावालौंग,सिमरिया व वशिष्टनगर जोरी थाना में दर्ज विभिन्न मामलों को लेकर कुर्की जब्ती की गई है.वहीं पीएलएफआई के संतोष यादव के विरुद्ध टंडवा थाना व माओवादी करीम के विरुद्ध लातेहार के चंदवा थाना में दर्ज नक्सल मामले को ले कुर्की की गई है.एसपी ने बताया कि तीनों नक्सलियों की पुलिस को लंबे समय से तलाश है.उन्होंने बताया कि ब्रजेश गंझू के लावालौंग प्रखंड मुख्यालय स्थित घर, पीएलएफआई नक्सली संतोष व माओवादी करीम का लावालौंग थाना अंतर्गत चीना गांव स्थित घर को कुर्क किया गया है. कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई.

    Tags: Chatra news, Jharkhand news