देश
  • text

PRESENTS

अमरनाथ यात्रियों की होगी खास तरह से सुरक्षा, बसों पर रहेगी RFED ट्रैकिंग सिस्टम की नजर

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / राष्ट्र / अमरनाथ यात्रियों की होगी खास तरह से सुरक्षा, बसों पर रहेगी RFED ट्रैकिंग सिस्टम की नजर

अमरनाथ यात्रियों की होगी खास तरह से सुरक्षा, बसों पर रहेगी RFED ट्रैकिंग सिस्टम की नजर

 रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन सिस्टम के जरिए वाहनों पर नजर रखी जा रही है
रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन सिस्टम के जरिए वाहनों पर नजर रखी जा रही है

आरएफआईडी यानि रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन सिस्टम के जरिए वाहनों पर नजर रखी जा रही है

    अमरनाथ यात्रा काफिले पर पिछले साल हुए हमले से सुरक्षा एजेंसियों ने बड़ा सबक लिया है और वाहनों पर नजर रखने के लिए आरएफआईडी ट्रेकिंग सिस्टम शुरू किया है. आरएफआईडी यानी रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन सिस्टम के जरिए वाहनों पर नजर रखी जा रही है.

    कैसे काम करता है ये सिस्टम
    इस सिस्टम के तहत वाहनों पर स्ट्रिप चिपकी होती है, जिसमें खास तरीके के सेंसर होते हैं. एक सेंसर सुरक्षा कैंप पर इंस्टाल रहता है. आरएफआईडी स्ट्रिप लगे वाहन जैसे ही पार करते हैं ये सेंसर उसके सिग्नल से मिलते हैं. इनको पता ये चल जाता है कि कौन सी गाड़ी कहां से गुजरी है.

    कोशिश यही की गई है कि यात्रा के लिए सारी गाड़ियों की निगरानी इसी सिस्टम के जरिए की जाए. इसकी मॉनिटरिंग कंट्रोल रूम में बैठी एक टीम करती है जिसके नजर पर सारे वाहन रहते हैं.

    यात्रा के रूट पर दो जगहों पर इस सिस्टम को इंस्टाल किया गया है. ये सिस्टम आने और जानेवाले रूट पर लगे हैं, आनेवाले दिनों में सुरक्षाबलों की कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा रूट पर इस सिस्टम को लगाया जाए.

    बता दें कि अमरनाथ यात्रा का पहला जत्‍था जम्‍मू-कश्‍मीर के बेस कैंप से रवाना हो चुका है. बुधवार को जम्‍मू-कश्‍मीर के मुख्‍य सचिव बीवीआर सुब्रमण्‍यम, जम्‍मू-कश्‍मीर गर्वनर के सलाहकार बीबी व्‍यास और विजय कुमार ने ध्‍यज लहराकर यात्रा को रवाना किया.

    इस मौके पर विजय कुमार ने कहा कि अमरनाथ यात्रा एक जरूरी वार्षिक कार्यक्रम है. सभी सुरक्षा एजेंसियों, स्‍थानीय लोगों अौर विकास एजेंसियों के माध्‍यम से अमरनाथ यात्रियों को सुविधाएं उपलब्‍ध कराई जा रही हैं. वहीं सुरक्षा व्‍यवस्‍थाओं का जायजा लेने पहुंचे आईजी सीआरपीएफ ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए विशेष ध्‍यान दिया जा रहा है.

     

    Tags: Amarnath Yatra, Jammu and kashmir