बारिश ने बर्बाद की किसानों की किस्मत!

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / झारखंड / बारिश ने बर्बाद की किसानों की किस्मत!

बारिश ने बर्बाद की किसानों की किस्मत!

बारिश से फसल की बर्बादी

बारिश से फसल की बर्बादी

जिला कृषि पदाधिकारी विजय आनंद का कहना है कि विभाग के द्वारा नुकसान हो रहे फसलों का मुआयना कराया जा रहा है

    लोहरदगा के किसान बारिश की हर बूंद के साथ कर्ज के तले दबते जा रहे हैं. लाखों रुपए खर्च कर फसल उगाने वाले किसानों को हजार रुपया का भी बचत नहीं हो रहा हैं. लिहाजा पीड़ित किसान ऊपर वाले से नहीं नहीं, बल्कि सत्ता वाले से राहत की उम्मीद लगाए बैठे हैं.

    लोहरदगा के सदर प्रखंड के सिठियो गांव के किसान इन दिनों काफी परेशान हैं. किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) के तहत लोन लेकर किसानों ने खेती की. लेकिन बारिश की मार ऐसी पड़ी कि खेत में लगे टमाटर अब एक रुपए में चार से पांच किलो बेचे जा रहे हैं. थोक विक्रेताओं ने बारिश से खराब हुए फसल को खरीदने से इनकार कर दिया है. उधर, जिला प्रशासन के द्वारा बाजार उपलब्ध नहीं कराए जाने की वजह से किसान चौतरफा लाचार नजर आ रहे हैं. कर्ज चुकाने की चिंता से परेशान किसान ये फैसला नहीं ले पा रहे कि वे क्या करे.

    जिला कृषि पदाधिकारी विजय आनंद का कहना है कि विभाग के द्वारा नुकसान हो रहे फसलों का मुआयना कराया जा रहा है. सर्वे के पन्द्रह दिन के भीतर किसानों को उनके नुकसान के अनुरुप मुआवजा देने की दिशा में काम किया जायेगा. वहीं पूरे मामले पर केन्द्रीय राज्य मंत्री सुदर्शन भगत का कहना है कि वे इस संबंध में जिला प्रशासन से बात करेंगे कि आखिर किसानों की क्षति की भरपाई के लिए क्या कदम उठाये जा रहे हैं.

    (गौतम लेनिन की रिपोर्ट)

     

    Tags: Lohardaga news

    फोटो
    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें