झारखंड
  • text

PRESENTS

मृत शिक्षिका के परिवार की मदद के लिए DC की सराहनीय पहल, जमा कराए 23 लाख रुपये

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / झारखंड / मृत शिक्षिका के परिवार की मदद के लिए DC की सराहनीय पहल, जमा कराए 23 लाख रुपये

मृत शिक्षिका के परिवार की मदद के लिए DC की सराहनीय पहल, जमा कराए 23 लाख रुपये

डीसी छविरंजन
डीसी छविरंजन

डीसी छविरंजन का कहना है कि सभी कर्मचारियों की मदद से इतनी बड़ी रकम जुटाई जा सकी. इसके लिए सभी धन्यवाद के पात्र हैं.

    सरायकेला डीसी छविरंजन ने मृत शिक्षिका के परिवार की मदद के लिए सराहनीय पहल की. डीसी ने जिले के कर्मचारियों को एक दिन का वेतन देने का आह्वान किया. इससे 23 लाख रुपये जुटाये गये और पीड़ित परिवार को बड़ी आर्थिक राहत दी गई.

    दरअसल प्राथमिक विद्यालय, खापरासाई की शिक्षिका सुकरु हेस्सा की बीते तीन जुलाई को एक सिरफिरे ने गला काटकर नृशंस हत्या कर दी. चूंकि मृतका की नौकरी को मात्र डेढ़ साल ही हुआ था, इसलिए परिवारवाले को कोई सरकारी लाभ नहीं मिला. एेसे में शिक्षिका के बच्चे की पढ़ाई व परिवार के खर्चे को लेकर बड़ी समस्या उत्पन्न हो गयी. लेकिन सरकारी नियमों से इतर डीसी ने मानवीय पहल की. जिले के कर्मचारियों को एक दिन का वेतन मदद के रूप में देने का आह्वान किया. इससे 23 लाख रुपये जुटाये गये, जिसे मृतका के बेटे के नाम पर जमा करा दिया गया है.

    डीसी छविरंजन का कहना है कि सभी कर्मचारियों की मदद से इतनी बड़ी रकम जुटाई जा सकी. इसके लिए सभी धन्यवाद के पात्र हैं. वहीं डीसी के इस पहल का जिला शिक्षक संघ ने स्वागत किया. संघ का कहना है कि इससे परिवार को बड़ी राहत मिलेगी.

    दस साल के अंशुल हंस का कहना है कि जिला प्रशासन की इस पहल से अब वह अपनी मां का सपना पूरा करना पाएगा. उसे अब किसी भी हाल में इंजीनियर बनकर दिखाना है.

    बता दें कि इसी साल तीन जुलाई को प्राथमिक विद्यालय, खापरासाई में शिक्षिका सुकरु हेस्सा की गला काटकर नृशंस हत्या कर दी गयी. इस हत्या से जिला प्रशासन हिल गया था. घटना का आरोपी जेल में बंद है.

    (विकास कुमार की रिपोर्ट)

    Tags: Jharkhand news, SARAIKELA NEWS