बिहार
  • text

PRESENTS

बिहिया मामले में सरकार को NHRC का नोटिस, कहा-'महिला को सुरक्षा दो'

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / बिहार / बिहिया मामले में सरकार को NHRC का नोटिस, कहा-'महिला को सुरक्षा दो'

बिहिया मामले में सरकार को NHRC का नोटिस, कहा-'महिला को सुरक्षा दो'

भोजपुर के बिहियां बाजार में उपद्रवी
भोजपुर के बिहियां बाजार में उपद्रवी

आयोग ने इसे बेहद गंभीर मामला माना है. उसके मुताबिक बिहिया में युवक के जीने के अधिकार के साथ ही पीड़ित महिला के जीवन और ...अधिक पढ़ें

    भोजपुर के बिहिया में महिला के कपड़े उतारकर जुलूस निकालने की शर्मनाक घटना को लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने बिहार सरकार को नोटिस भेजा है. आयोग ने राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को भी नोटिस भेजकर चार सप्ताह में जवाब तलब किया है.

    आयोग ने पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिया है कि पीड़ित महिला और उनके परिजनों को सुरक्षा मुहैया कराई जाए. साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी अपराधी पीड़ित या उनके परिजनों को डरा-धमका न सकें. वहीं मुख्य सचिव से मामले की विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है.

    आयोग के एक पैनल ने बताया कि बिहिया के बारे में मीडिया रिपोर्ट पढ़ने के बाद हमने स्वतः संज्ञान लिया है. पैनल का कहना है कि भोजपुर के बिहिया में एक युवक की संदेहास्पद मौत में शामिल होने के शक में एक महिला को भीड़ ने न सिर्फ बुरी तरह पीटा, बल्कि उसके कपड़े उतारकर जुलूस भी निकाला. यह मानवाधिकारों का घोर उल्लंघन है.

    आयोग ने इसे बेहद गंभीर मामला माना है. उसके मुताबिक बिहिया में युवक के जीने के अधिकार के साथ ही पीड़ित महिला के जीवन और गरिमा के अधिकारों का भी हनन हुआ है. मामले में एफआईआर दर्ज किए जाने और कुछ पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई को आयोग नाकाफी मान रहा है. नोटिस भेजने के दौरान आयोग ने माना है कि बिहिया की घटना साफ तौर पुलिस अधिकारियों और स्थानीय प्रशासन की लापरवाही का संकेत है.

    क्या है मामला
    सोमवार को बिहार के भोजपुर जिले के बिहिया बाजार में इंटर के एक छात्र का शव मिलने के बाद जमकर बवाल मचा था. इसके बाद एक महिला भीड़तंत्र का शिकार हुई थी. मामले में 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं विभागीय कार्रवाई में आठ पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया. मामले को लेकर प्रदेश में राजनीति भी तेज हो गई है.

    सामान्य हो रही है पीड़ित की सेहत
    पीड़ित की स्थिति में लगातार सुधार है. उपद्रव के दौरान भीड़ का निशाना बनीं पीड़ित की देखभाल का जिम्मा अल्पावास गृह को मिला है. इसकी पुष्टि भोजपुर के एसपी अवकाश कुमार ने भी की है. महिला को मानसिक तौर पर भी आघात पहुंचा है. साथ ही अंदरूनी चोटें भी लगी हैं. उनकी निगरानी सिविल सर्जन की अगुवाई वाली टीम कर रही है. मानसिक स्थिति को सामान्य करने के लिये काउंसलर्स की मदद ली जा रही है.

    भीड़ का शिकार बनीं महिला के पुत्र को भी पुलिस ने अपनी निगरानी में रखा है. उसे किसी से मिलने नहीं दिया जा रहा है. सोमवार को भीड़ ने महिला के मोहल्ले को भी निशाना बनाया था और चार घरों समेत बाइक और एक दुकान को आग के हवाले कर दिया था. इस घटना के बाद से महिला पुलिस की सुरक्षा में थी, जिसे सरकार की तरफ से अभी तक दो लाख रुपये का मुआवजा देने की बात भी कही गई है.

    ये भी पढ़ें -

    'डेथ स्पॉट' से लेकर 'रेडलाइट एरिया' तक, तस्वीरों में देखें भोजपुर में हुए बवाल की पूरी कहानी

    बिहियां के उपद्रवियों की फेसबुक आईडी खंगाल रही है पुलिस, रडार पर 50 से ज्यादा लोग

    EXCLUSIVE: "इससे पहले कि मैं कुछ समझ पाता, भीड़ मेरी मां को निर्वस्त्र कर चुकी थी"

    Ground Zero से: आरा की 'बदनाम गली' जहां थिएटर कंपनी की आड़ में चलता है 'जिस्म का धंधा'

    ये भी देखें -

    भोजपुरी फिल्मों के अजीबोगरीब नाम, जिन्हें देखकर हंस पड़ेंगे आप

    Tags: Human rights