उत्तराखंड
  • text

PRESENTS

देहरादून में आफत बनकर बरसी बारिश, सात लोगों की मौत, दो घायल

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / उत्तराखंड / देहरादून में आफत बनकर बरसी बारिश, सात लोगों की मौत, दो घायल

देहरादून में आफत बनकर बरसी बारिश, सात लोगों की मौत, दो घायल

भारी बारिश से देहरादून मेें सात लोगों की मौत हो गई है. एक मकान की दीवार ढहने से पांच लोगों का पूरी परिवार काल के गाल मेें समा गया है.
भारी बारिश से देहरादून मेें सात लोगों की मौत हो गई है. एक मकान की दीवार ढहने से पांच लोगों का पूरी परिवार काल के गाल मेें समा गया है.

मंगलवार दोपहर से हो रही तेज बारिश के कारण देहरादून में अब तक 4 लोगों की मौत और 2 लोग घायल हो चुके हैं.

    देहरादून में हुई तेज बारिश राजधानी वासियों के लिए आफत बनकर बरसी है. मंगलवार दोपहर से हो रही तेज बारिश के कारण देहरादून में अब तक सात लोगों की मौत हो गई है और 2 लोग घायल हुए हैं. मंगलवार देर रात देहरादून के थाना वसंत विहार के सीमाद्वार में देर रात से लगातार हो रही बारिश से एक मकान की दीवार गिरने से चार लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए.  इसके अलावा तीन लोग अलग-अलग घटनाओं में नदी में बह गए हैं जिनके शव भी बरामद हो  गए हैं.

    देहरादून के शास्त्रीनगर में तेज बारिश से मकान का पुश्ता ढ़हने से 4 लोगों की मौत हो गई. जबकि 2 लोग घायल हैं. सुबह 4 बजे हुए हादसे के वक्त परिवार के सभी लोग सोये थे.

    वसंत विहार के शास्त्रीनगर में दुर्घटना के नाम पता 

    1- संतोष साहनी पुत्र रामचंद्र साहनी निवासी शास्त्रीनगर खाला, वसंत विहार देहरादून, उम्र 35 वर्ष.
    2- सुलेखा देवी पत्नी संतोष साहनी निवासी उपरोक्त, उम्र 30 वर्ष.
    3- धीरज कुमार पुत्र संतोष साहनी निवासी उपरोक्त, उम्र 5 वर्ष.
    4- नीरज कुमार पुत्र संतोष साहनी निवासी उपरोक्त, उम्र 3 वर्ष.

    सभी मूल निवासी - तारसराय गुड़िया जिला दरभंगा, बिहार.

    घायल व्यक्ति:

    1- प्रमोद साहनी पुत्र सखीलाल साहनी, उम्र 35 वर्ष.
    2- जगदीश साहनी, उम्र 70 वर्ष.

    तीन बहे, शव बरामद  

    ज़िला आपदा कंट्रोल रूम से मिली सूचना के अनुसार विकासनगर के छरबा गांव में शीतला नदी में एक आदमी बह गया जिसका शव बरामद कर लिया गया है.

    देहरादून के बलबीर रोड के पास रिस्पना नदी में भी एक आदमी बह गया जिसका शव बरामद कर लिया गया है. एमडीडीए कॉलोनी रायपुर में भी एक आदमी की नदी में बहने से मौत हो गई है, जिसका शव बरामद कर लिया गया है.

    देहरादून ज़िले में कुल 13 ग्रामीण सड़कें भी बंद हैं. आधी रात से सुबह होने तक देहरादून में 130 मिलीमीटर से ज़्यादा बारिश दर्ज की गई है.

    Tags: Rain in uttarakhand, Uttarakhand news, उत्तराखंड