• text

PRESENTS

रेलवे कराएगी दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन परीक्षा

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / व्यवसाय / रेलवे कराएगी दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन परीक्षा

रेलवे कराएगी दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन परीक्षा

रेलवे में नौकरियों के बड़े मौके खुलेंगे. इसके लिए रेलवे दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन मेगा परीक्षा कराने जा रही है. इस परीक ...अधिक पढ़ें

    रेलवे में नौकरियों के बड़े मौके खुलेंगे. इसके लिए रेलवे दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन मेगा परीक्षा कराने जा रही है. इस परीक्षा में 2 करोड़ 30 लाख आवेदक भाग ले रहे हैं. ये दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन परीक्षा मानी जा रही है.अभी तक रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड और रेलवे रिक्रूटमेंट सेल जरूरत के आधार पर भर्तियां किया करते थे. लेकिन इस बार भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए ऑनलाइन परीक्षा कराई जा रही है.

    नई टेक्नोलॉजी के जरिए होगी परीक्षा- सीबीएसई और सीएलएटी के पेपर लीक होने की खबरों से सबक लेते हुए रेलवे किराए के सेंटर्स में परीक्षा आयोजित नहीं करेगा साथ ही और ऐसी टेक्नोलॉजी की तलाश की जा रही है. जिससे ई-चीटिंग रोकी जा सके. आपको बता दें कि सितंबर में पहले चरण की अधिसूचना जारी होगी जिसमें कुल 1.5 लाख भर्तियां  होंगी. (ये भी पढ़ें-रेलवे का सस्ती ट्रिप का महाऑफर, फ्लाइट टिकट के साथ मिलेगी AC रूम में ठहरने-खाने की सुविधा)

    रेलवे के परिचालन पर पड़ रहा असर- रेलवे में खाली पड़े पदों को भरने में हो रही देरी से रेलवे के परिचालन पर असर भी पड़ रहा है. रेलवे इस समय पटरियों के रख-रखाव के लिए मेगा ब्लॉक ले रहा है. कर्मचारियों की कमी के कारण ब्लॉक कई-कई दिन बढ़ाया जा रहा है. जिससे ट्रेंने कई-कई घंटों की देरी से चल रही हैं.

    अब कुछ ही मिनटों में बदलें ट्रेन टिकट पर यात्री का नाम



    ग्रुप डी में सबसे अधिक भर्तियां- रेलवे को सबसे अधिक भर्तियां ग्रुप डी में करनी हैं. जिसके लिए हाईस्कूल और आइटीआइ पास ने आवेदन किया है. सबसे ज्यादा आवेदन इसी श्रेणी के लिए आए हैं. अधिकारी के मुताबिक इस श्रेणी के आवेदकों के लिए परीक्षा का अलग फॉरमेट बनाया जाना है.(ये भी पढ़ें-जनरल और तत्काल ट्रेन टिकट को लेकर बड़ा फैसला, अब आप यहां से भी कर सकते टिकट बुक)

    रेलव में निकली हैं 8619 नौकरी -भारतीय रेलवे ने महिला कांस्टेबल और पुरुष कांस्टेबल के 8619 पदों पर सरकारी नौकरी के लिए आवेदन आमंत्रित किये है. आखिरी तारीख 30 जून है लिहाज़ा जल्द अप्लाई करें. महिला और पुरूष दोनों ही आवेदन कर सकते हैं महिला वर्ग के लिए 4, 216 पद और पुरूष वर्ग के लिए 4,403 पद स्वीकृत हैं जिन्हे भरने की प्रक्रिया चल रही है. इन पदों के लिए वेतनमान 21,700 रूपए निर्धारित किया गया है. वहीं इन पदों के लिए आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा जो सितंबर या अक्टूबर महीने में आयोजित करवाई जा सकती है.

    Tags: Indian railway, Jobs news