Air India की 23 उड़ानों में देरी, IGI एयरपोर्ट पर परेशान होते रहे यात्री

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / राष्ट्र / Air India की 23 उड़ानों में देरी, IGI एयरपोर्ट पर परेशान होते रहे यात्री

Air India की 23 उड़ानों में देरी, IGI एयरपोर्ट पर परेशान होते रहे यात्री

एयर इंडिया (PTI)

एयर इंडिया (PTI)

यात्रियों का कहना है कि उड़ानों में देरी के कारण उन्हें कई घंटे इंतजार करना पड़ा. तकनीकी खराबी के बारे में एयरलाइंस की ...अधिक पढ़ें

    एयर इंडिया की 23 उड़ानों में देरी होने के चलते शनिवार को सैकड़ों यात्री इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) पर फंसे रहे. एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि शनिवार को करीब 23 विमानों की उड़ान में देरी हुई. इसमें ज्यादातर फ्लाइट्स आईजीआई एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली थी. उड़ानों में देरी को लेकर प्रवक्ता ने बताया कि ऐसा सॉफ्टवेयर में खराबी के कारण हुआ.

    एयर इंडिया के प्रवक्ता के मुताबिक, सॉफ्टवेयर में तकनीकी खराबी करीब 15 से 30 मिनट तक रही. लेकिन, इससे एयरपोर्ट के सभी ऑपरेशंस करीब डेढ़ घंटे तक प्रभावित रहे. ऐसे में 1 बजे से 2:30 बजे तक चेक-इन और बाकी प्रक्रियाओं को मैनुअली हैंडल किया गया.

    एयर इंडिया ने कमाई के लिए प्रीमियम क्लास में बढ़ाई ये सुविधाएं

    यात्रियों का कहना है कि उड़ानों में देरी के कारण उन्हें कई घंटे इंतजार करना पड़ा. तकनीकी खराबी के बारे में एयरलाइंस की तरफ से न तो कोई जानकारी दी गई थी और न ही कोई अनाउंसमेंट किया गया था.


    ब्लूक्राफ्ट डिजिटल फाउंडेशन के चीफ एक्जीक्यूटिव अखिलेश मिश्रा ने ट्वीट किया, "मैं दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा. वहां एयर इंडिया की सारी सर्विसेज दो घंटे तक डाउन थी. सभी डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट्स रोकी गई थीं. एयरपोर्ट में बहुत भीड़ थी. लग रहा था कि यहां कोई मेला लगा हो. वहां पैर रखने की भी जगह नहीं थी."



    वहीं, लखनऊ से फ्लाइट में बैठे जानकी शरण पांडे ने ट्वीट किया, "हम करीब डेढ़ से दो घंटे तक इंतजार करते रहे. एयर इंडिया की लखनऊ से दुबई जाने वाली फ्लाइट 2:50 पर टेकऑफ होनी थी, लेकिन हमें इंतजार करना पड़ा."



    बता दें कि एयर इंडिया सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन को SITA मैनेज करता है. यह एक ग्लोबल एयरलाइंस आईटी सर्विस सॉल्यूशन कंपनी है, जो चेक-इन, बोर्डिंग और बैगेज ट्रैकिंग टेक्नोलॉजी मुहैया कराती है.

    Tags: Air india, Delhi airport

    फोटो
    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें