• text

PRESENTS

सोना चांदी हुए सस्ते: कीमतें 150 रुपये तक गिरी, जानिए आज का भाव

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / व्यवसाय / सोना चांदी हुए सस्ते: कीमतें 150 रुपये तक गिरी, जानिए आज का भाव

सोना चांदी हुए सस्ते: कीमतें 150 रुपये तक गिरी, जानिए आज का भाव

बुधवार को सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. इस गिरावट की मुख्य वजह अंतर्राष्ट्रीय बाजार में गिरनी कीमतें और स ...अधिक पढ़ें

    बुधवार के दिन सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. इस गिरावट की मुख्य वजह स्थानीय ज्वैलर्स की ओर से घटी सोने की डिमांड और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में गिरती कीमतें को माना जा रहा है. बुधवार को देश की राजधानी दिल्ली में सोने की कीमतें 31,400 रुपये प्रति दस ग्राम के नीचे आ गई. वहीं, इस दौरान चांदी के भाव 150 रुपये प्रति किलो तक लुढ़क गए हैं. (ये भी पढ़ें-इन 7 वजहों से सस्ता और महंगा होता है सोना, फटाफट जान लीजिए)



    क्यों आई गिरावट- सोने के कारोबारियों का कहना है कि घरेलू ज्वैलर्ल की ओर से घटी डिमांड के चलते सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है.

    SBI में बैंक मित्र बनकर कमाएं 60,000 रुपए, ये है पूरा प्रोसेस


    अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने के दाम-वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.30 फीसदी गिरकर 1,250.90 डॉलर प्रति औंस पर आ गया.

    चांदी हुई सस्ती-चांदी तैयार के भाव 150 रुपये गिरकर 40,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गए हैं. जबकि साप्ताहिक आधारित डिलीविरी 265 रुपये की गिरावट के साथ 39,610 रुपये प्रति किलोग्राम है. चांदी के सिक्कों का भाव 75000 लिवाल और 76000 रुपये बिकवाल प्रति सैंकड़ा के स्तर पर बरकरार रहे हैं.

    Tags: Gold business, Gold Loan