राजस्थान
  • text

PRESENTS

भरतपुर में भारी बारिश का कहर, डेढ़ दर्जन मकानों में आई दरारें

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / राजस्थान / भरतपुर में भारी बारिश का कहर, डेढ़ दर्जन मकानों में आई दरारें

भरतपुर में भारी बारिश का कहर, डेढ़ दर्जन मकानों में आई दरारें

भरतपुर में मकानों में आई दरारें।  फोटो: न्यूज 18 राजस्थान
भरतपुर में मकानों में आई दरारें। फोटो: न्यूज 18 राजस्थान

भरतपुर में लगातार तीन दिन हुई बारिश लोगों के लिए आफत बन गई. जबर्दस्त बारिश से जहां जिलेभर में नदी नाले उफान पर हैं वहीं ...अधिक पढ़ें

    भरतपुर में लगातार तीन दिन हुई बारिश लोगों के लिए आफत बन गई. जबर्दस्त बारिश से जहां जिलेभर में नदी नाले उफान पर हैं वहीं कई लोगों की जान पर बन आई है. बरसात के कारण शहर के गोपालगढ़ मोहल्ले के डेढ़ दर्जन से अधिक मकानों में दरारें आ गई हैं और वे गिरने की स्थिति में आ गए. मकानों में दरार आने से लोगों में दहशत का माहौल है.

    हालांकि प्रशासन को जानकारी देने के बाद उसने प्रभावितों के रहने की व्यवस्था रैन बसेरे में कर दी, लेकिन लोग अपने मकानों को छोड़कर जाने को तैयार नहीं हो रहे हैं. प्रभावित लोगों का कहना है कि घरों में पड़े सामान को कहां लेकर जाएं. दूसरी बात प्रशासन केवल रहने के प्रबंध की बात कर रहा है. वहां खाने पीने की कोई व्यवस्था नहीं है. ऐसे में वे रैन बसेरे में कैसे चले जाएं.

    खाने पीने की व्यवस्था कहां से होगी
    गोपालगढ़ मोहल्ला निवासी पदमचंद जैन ने बताया कि उनके सहित आस-पड़ोस के कई मकानों में दरार आ गई हैं. घर में पूरा सामान है और बच्चे बूढ़े सभी तरह के लोग हैं. ऐसे में वह रैन बसेरे में नहीं जा सकते. गोपालगढ़ की ही कमलेश शर्मा ने बताया कि स्थिति ऐसी हो गई है कि वह ना तो इस घर को छोड़ सकती हैं और ना ही रैन बसेरे में जा सकते हैं. रैन बसेरे में प्रशासन ने केवल ठहरने की ही व्यवस्था की है. खाने पीने की व्यवस्था कहां से होगी. ऐसे में बच्चों को लेकर कैसे जाएं.

    (रिपोर्ट: शिव कुमार वशिष्ठ)

    Tags: Bharatpur News, Heavy rain fall, Rajasthan news