madhya-pradesh
  • text

PRESENTS

sponser-logo
बबुली कोल गिरोह का डकैत पंजाबी बाबा पकड़ा गया, गिरफ़्तारी पर 50 हज़ार का इनाम था
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / मध्य प्रदेश / बबुली कोल गिरोह का डकैत पंजाबी बाबा पकड़ा गया, गिरफ़्तारी पर 50 हज़ार का इनाम था

बबुली कोल गिरोह का डकैत पंजाबी बाबा पकड़ा गया, गिरफ़्तारी पर 50 हज़ार का इनाम था

चित्रकूट के जंगल में मुठभेड़
चित्रकूट के जंगल में मुठभेड़

देर तक चली मुठभेड़ के बाद बबुली कोल और बाक़ी सदस्य तो भाग निकले. पुलिस की पकड़ में पंजाबी बाबा आ गया.

    चित्रकूट और आसपास के इलाकों में आतंक की पहचान बन चुका डकैत जंगली उर्फ पंजाबी बाबा पकड़ा गया. पंजाबी बाबा, बबुली कोल गिरोह का सदस्य है. उसकी गिरफ़्तारी पर 50 हज़ार का इनाम था. उत्तर प्रदेश की चित्रकूट पुलिस ने जंगल में मुठभेड़ के बाद उसे पकड़ा.

    मध्यप्रदेश की सीमा से सटा उत्तर प्रदेश का कल्याणपुर-करौंहा का जंगल गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. उत्तर प्रदेश की चित्रकूट पुलिस ने साढ़े पांच लाख के इनामी डकैती बबुली कोल की तलाश में घेराबंदी की थी. पुलिस और गिरोह की ज़बरदस्त मुठभेड़ हुई. दोनों तरफ से ज़बरदस्त फायरिंग हुई. देर तक चली मुठभेड़ के बाद बबुली कोल और बाक़ी सदस्य तो भाग निकले. पुलिस की पकड़ में पंजाबी बाबा आ गया.
    पुलिस को मुख़बिर से ख़बर मिली थी कि कल्याणपुर-करौंहा के जंगल में बबुली कोल गिरोह डेरा डाले हुए है. ख़बर मिलते ही उ.प्र. के चित्रकूट एसपी. फोर्स लेकर खुद मोर्चे पर डट गए. पुलिस जंगल काम्बिंग के दौरान डकैतों का डेरा घेरने की कोशिश में थी. लेकिन भनक लगते ही डकैतों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी फायरिंग की. करीब डेढ़ घंटे तक चली फायरिंग के बाद डकैत घने जंगल में भागने लगे. जांबांज़ पुलिस जवानों ने भाग रहे डकैतों में से एक पंजाबी बाबा को दबोच लिया.
    उसके कब्ज़ से 315 बोर की रायफल, 11 कारतूस और 7 खाली खोखे बरामद हुए हैं. पंजाबी बाबा उ.प्र. के मानिकपुर के नागर गांव का रहने वाला है. इसके खिलाफ मानिकपुर, बहिलपुरवा और मारकुंडी थाने में एक दर्जन संगीन मामले दर्ज हैं. मुठभेड़ की जानकारी लगते ही सतना एसपी भी बल के साथ जंगल की ओर रवाना हो गए. एसपी ने भी थाना प्रभारियों के साथ जंगल की क़म्बिंग की.
    आशंका है कि मुठभेड़ के बाद बबुली कोल गिरोह म.प्र. के सरहदी गांवों में पनाह ले सकता है.दोनों राज्यो की पुलिस सर्चिंग कर रही है. (सतना से शिवेंद्र की रिपोर्ट)

    ये भी पढ़ें -चित्रकूट के घाट पर हादसा, नदी के मंझधार में डूबा एक युवक

    मौसम में बदलाव का दौर जारी, फिर हो सकती है तेज बारिश

    Tags: Police, Train dacoity