knowledge
  • text

PRESENTS

sponser-logo
जब आंसुओं से भरी हुईं थीं सचिन और विराट की आंखें
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / ज्ञान / जब आंसुओं से भरी हुईं थीं सचिन और विराट की आंखें

जब आंसुओं से भरी हुईं थीं सचिन और विराट की आंखें

"मैने बस किसी तरह विराट को जाने के लिए कहा. मुझको मालूम था कि अगर वह ज्यादा देर तक पास रहा तो मैं बुरी तरह रो पडूंगा."

    भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली बहुत भावुक भी हैं. कई बार उनका ये रूप मैदान और मैदान के बाहर दिखा है. लेकिन वो पल वाकई अनोखे थे, जब मास्टर ब्लास्टर की आंखों में भी आंसू थे और विराट की आंखें भी भरी हुई थीं.


    सचिन ने एक इंटरव्यू में जब उन लम्हों को याद किया तो उनकी आंखों की पोर फिर नम सी लगी थीं. इसने ये भी साबित किया कि भारतीय क्रिकेट के ये दो मास्टर ब्लास्टर एक दूसरे के दिलों के बहुत करीब हैं.


    सचिन तेंदुलकर वर्ष 2014 में वानखेडे स्टेडियम मुंबई में अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेल रहे थे. जब सचिन आखिरी बार मैदान से ड्रेसिंग रूम में लौटे तो पूरा देश भावुक हो गया. हर किसी आंखों में आंसू थे. ये आंसू थे भारत के महान बल्लेबाज सचिन के लिए अपनत्व और सम्मान के. हर किसी को लगा उनका कोई अपना अचानक उनका साथ छोड़ रहा हो. भारतीय टीम में भी हर खिलाड़ी की आंखों में आंसू थे.


    सचिन ने इन लम्हों को याद करते हुए एक इंटरव्य़ू में कहा, जब मैं ड्रेसिंग रूम में लौटा तो देखा कि विराट मेरे पास आया. उसकी आंखों में आंसू थे. उसने अपने हाथ से हेयरबैंड निकाला. उसे मुझे देते हुए बोला कि ये स्पेशल बैंड उसके पिता ने दिया था. विराट के लिए वह लकी था. वह उसे हमेशा पहने रहता था. उसने उस हैंड बैंड को मुझे उपहार के रूप में देते हुए छोटे भाई की तरह पैर छू लिए. मैं अवाक रह गया. मैने उसे कसकर जकड़ लिया.


    सचिन ने कहा, अरे तू ये क्या कर रहा है. मेरे आंसू रुक नहीं रहे थे. मैं किसी तरह उन्हें रोकने की कोशिश कर रहा था. आवाज अटक रही थी. गला रूंध गया था. मैने बस किसी तरह विराट को जाने के लिए कहा. मुझको मालूम था कि अगर वह ज्यादा देर तक पास रहा तो मैं बुरी तरह रो पडूंगा. मैने जीवन में कभी ऐसा महसूस नहीं किया था,. मैंने दिल से विराट को करियर में सफलता के लिए दुआएं कीं.


    संन्यास के दो दिन बाद जब तेंदुलकर ने पार्टी दी. तो तमाम क्रिकेटर उसमें आए. विराट कोहली भी वहां थे. तेंदुलकर उस मौके पर विराट को वह उपहार लौटाते हुए कहा कि ये उपहार उन्हें किसी को नहीं देना चाहिए क्योंकि ये उनके पिता ने उन्हें दिया है. तब विराट की आंखें फिर आंसुओं से भर आईं.


    विराट के जीवन में सबसे खास मौका तब आया जब उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया. तब भी अनुष्का उनके साथ मेलबर्न में थीं. वो खास लम्हा उन्होंने अनुष्का के साथ बांटा. उन्हें क्रिकेट का अपना पूरा सफर याद आ गया, जब वह किशोर थे और दिल्ली में क्रिकेट एकेडमी में जाते थे. उन्हें अपना क्रिकेट का पूरा सफर याद आ गया. अनुष्का के सामने वह भावुक हो गए. आंसू निकल आए. उन्होंने बाद में कहा, मैने कभी नहीं सोचा था कि मेरे जीवन में ये दिन भी आएगा.


    कोहली तब मैदान पर ही फफक उठे थे जब जब भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप में फाइनल में नहीं पहुंच सकी थी. सेमीफाइनल में उसका मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से था. आखिरी 20 गेंदों पर दक्षिण अफ्रीका को 32 रन बनाने थे. अफ्रीकी टीम ने ये लक्ष्य आसानी से छू लिया. इस हार पर कोहली तो मैदान पर ही रो पड़े.

    Tags: Sachin tendulkar, Virat Kohli