जमीन हड़पने की मंशा से हत्या, मुख्य आरोपी समेत पांच गिरफ्तार

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / छत्तीसगढ़ / जमीन हड़पने की मंशा से हत्या, मुख्य आरोपी समेत पांच गिरफ्तार

जमीन हड़पने की मंशा से हत्या, मुख्य आरोपी समेत पांच गिरफ्तार

गरियाबंद - जांच पड़ताल में पुलिस के हाथ हत्या के आरोपियों तक पहुंचे

गरियाबंद - जांच पड़ताल में पुलिस के हाथ हत्या के आरोपियों तक पहुंचे

हत्या की यह घटना 4 अगस्त की है. पुलिस ने एक सप्ताह की जांच पड़ताल के बाद पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. घटना के प ...अधिक पढ़ें

    गरियाबंद की देवभोग पुलिस ने हत्या के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों पर घुमरगुडा के धोबेश्वर सोनी की हत्या करने का आरोप है. पकड़े गए सभी आरोपी मृतक के करीबी रिश्तेदार बताए जा रहे हैं.

    जानकारी के अनुसार आरोपियों ने बड़ी चालाकी से हत्या को अंजाम दिया और फिर सामान्य मौत करार देते हुए बिना पुलिस को सूचना दिए मृतक का अंतिम संस्कार करने की कोशिश की. लेकिन मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की बात सामने आने के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की तो कानून के हाथ आरोपियों के गिरेबान तक पहुंच गए.

    हत्या की यह घटना 4 अगस्त की है. पुलिस ने एक सप्ताह की जांच पड़ताल के बाद पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. घटना के पीछे जमीन का लालच बताया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक धोबेश्वर का कोई अपना बच्चा नहीं था. वह घर में अकेला रहता था और अपने हिस्से की जमीन अपने सगे भतीजे खिरसिन्धु को न देकर चचेरे भाई के लड़के को दे देना चाहता था. इसी बात से नाराज खिरसिन्धु ने अपने चार सहयोगियों के साथ मिलकर चाचा की हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस हत्या के पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

    देवभोग के थाना प्रभारी सत्येंद्र श्याम ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि मौत सिर में चोट लगने से हुई थी. इसी रिपोर्ट के आधार पर जांच पड़ताल की गई. उन्होंने कहा कि हत्या के आरोपी यही कहकर बहाना बनाते रहे कि उनके चाचा को मिर्गी की बीमारी थी और उस बीमारी के कारण ही उनकी मौत हुई. थाना प्रभारी ने कहा कि हत्या के पीछे जमीन के साथ आरोपी के बच्चे से मृतक का लगाव न होना माना जा रहा है. मृतक और आरोपी आमने-सामने रहा करते थे. उन्होंने कहा कि हत्या की इस घटना में मुख्य आरोपी सिंधु है जबकि बाकी चार लोगों को साक्ष्य छिपाने के आधार पर गिरफ्तार किया गया है.

    Tags: Chhattisgarh news

    फोटो
    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें