madhya-pradesh
  • text

PRESENTS

sponser-logo

TYRE PARTNER

  • text

ASSOCIATE PARTNER

  • text
Khargone News: पिता की हरकतों से परेशान बेटी ने उठाया खौफनाक कदम, आखिरी खत में बयां किया पूरा दर्द
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / मध्य प्रदेश / Khargone News: पिता की हरकतों से परेशान बेटी ने उठाया खौफनाक कदम, आखिरी खत में बयां किया पूरा दर्द

Khargone News: पिता की हरकतों से परेशान बेटी ने उठाया खौफनाक कदम, आखिरी खत में बयां किया पूरा दर्द

MP News: खरगोन की बड़वाह पुलिस ने कही जांच की बात.
MP News: खरगोन की बड़वाह पुलिस ने कही जांच की बात.

Shocking Crime: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां पति से परेशान होकर बेटी ने जान द ...अधिक पढ़ें

खरगोन. मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के बड़वाह थाना क्षेत्र के रावत पलासिया गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. अपने ही पिता के अत्यधिक शराब पीने से परेशान एक 17 साल की युवती पूजा चौहान ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली. बाकायदा आत्महत्या करने से पहले नाबालिग ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है, जिसमें आत्महत्या का कारण पिता के द्वारा शराब पीकर मां के साथ हिंसात्मक हरकत करने और बड़वाह पुलिस की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है. मृत युवती ने सुसाइड नोट में इस बात का जिक्र भी किया है कि वह डायल 100 को 100 से अधिक बार शिकायत कर चुकी हैं. वहीं उसने नोट में लिखा है कि मेरी मौत के जिम्मेदार बड़वाह पुलिस अधिकारी, मेरे पापा माणा चौहान और शराब बेचने वाले रहेंगे.
ग्राम रावत पलासिया की रहने वाली युवती पूजा चौहान के घर पर पिता ने विवाद किया. विवाद के बाद वह अपने घर की छत पर पहुंच गई, जहां उसने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर खुद को आग के हवाले कर दिया. जलने के बाद उसके चीखने पर घर वाले उसके पास पहुंचे. जैसे-तैसे आग को बुझाकर परिवार के लोग उसे शासकीय अस्पताल बड़वाह लेकर आए. शुक्रवार को हुए घटनाक्रम में 90 प्रतिशत जल जाने के बाद बडवाह अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे इंदौर रेफर कर दिया गया.
पुलिस ने कही कार्रवाई की बात
बताया जाता है कि इंदौर रेफर करने के बाद सिमरोल के पास ही युवती ने दम तोड़ दिया. मृतिका चार बहनों में दूसरे नंबर की बहन थी. घटना के बाद खरगोन एसपी धर्मराज मीणा ने जांच के निर्देश देकर मृतिका के पिता पर सख्त से सख्त कारवाई की बात कही है. मृत युवती ने 2 दिन पहले ही आए हायर सेकेंडरी के परीक्षा परिणामों में 12वीं की परीक्षा 74 प्रतिशत अंकों के साथ पास की थी. पूजा ने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि वह ग्राम रावत पलासिया में रहती हैं. मेरे पिताजी माणा बहुत शराब पीते हैं. घरेलू हिंसात्मक कार्यों को बढ़ावा देते हैं. जिसके कारण हमारी मम्मी के कैरेक्टर पर सवाल उठाते है. मुझे पढ़ने भी नहीं देते है. बड़वाह पुलिस अधिकारियों के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. हम 100 से अधिक बार डायल 100 को बुला चुके है. मेरी मौत के जिम्मेदार बड़वाह पुलिस अधिकारी, मेरे पापा और शराब बेचने वाले रहेंगे.
इसके साथ ही खत के आखिर में साॅरी मां और बहन लिखा होने के साथ ही पूजा ने अपने हस्ताक्षर किए है. पूजा ने अपने सुसाइड नोट में खुले तौर पर अपनी मौत के लिए पुलिस को भी जिम्मेदार माना है. पूजा ने जब खुद पर आग लगाई थी तो उसे सबसे पहले उसकी छोटी बहन कुमकुम ने ही देखा था. कुमकुम ने बताया कि पापा शराब बहुत पीते थे. घटना वाले दिन भी पापा ने सुबह घर में लड़ाई की थी. मेरी दीदी ने पुलिस को कई बार शिकायत की लेकिन पुलिस ने कभी कोई कार्रवाई नहीं की, इसलिए उसने सुसाइड कर लिया. इधर पुलिस पर आरोप लगने के बाद बड़वाह पुलिस तुरंत हरकत में आई. घटना के बाद बड़वाह एसडीओपी अर्चना रावत, बड़वाह थाना प्रभारी निर्मल श्रीवास के साथ ही फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर जाकर जांच की.
इधर रावत पलासिया के आसपास क्षेत्र में लोगों द्वारा बड़ी मात्रा में कच्ची शराब बनाई जाती है. चुनावों के मौकों पर आबकारी और पुलिस द्वारा विशेष कार्रवाई भी की जाती है लेकिन उसके बाद हालात फिर से जस के तस हो जाते है. वही मृतिका की मां गंगा बाई का कहना है कि शराब पीकर मेरा पति बीते 6 महीने से रोज मारपीट कर रहे थे. इसी से तंग आकर मेरी बेटी पूजा ने पेट्रोल डालकर आग लगा कर जान दे दी. वही मृतिका की छोटी बहन कुमकुम का कहना है कि मेरे पापा रोज शराब पीते थे. इसके लिए मेरी बहन पूजा ने पुलिस को भी शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने कारवाई नहीं की.
इसी से तंग आकर मेरी बहन ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली. वही इस घटना को लेकर खरगोन एसपी धर्मराज मीना का कहना है कि एक बालिका ने अपने पिता की शराब की आदतों से तंग आकर सुसाइड किया है. पूर्व में की गई शिकायत पर डॉयल 100 पहुंची थी. इस दौरान बॉन्ड ओवर कर उसे जेल भी भेजा था. आज घटना के बाद डॉयल 100 पहुंची थी. सुसाइड नोट के बारे में सोशल मीडिया और मीडिया से जानकारी मिली है. जांच के बाद आरोपी पिता पर सख्त से सख्त कारवाई की जाएगी.

Tags: Crime News, Mp news