राजस्थान
  • text

PRESENTS

श्रीराम फाइनेंस कंपनी पर स्टेट डायरेक्ट्रेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस के छापे

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / राजस्थान / श्रीराम फाइनेंस कंपनी पर स्टेट डायरेक्ट्रेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस के छापे

श्रीराम फाइनेंस कंपनी पर स्टेट डायरेक्ट्रेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस के छापे

एसडीआरआई द्वारा जब्त किए गए वाहन। फोटो: न्यूज18 राजस्थान
एसडीआरआई द्वारा जब्त किए गए वाहन। फोटो: न्यूज18 राजस्थान

श्रीराम फाइनेंस कंपनी द्वारा श्रीराम ऑटो मोबाइल यार्ड कंपनी के नाम से अलग ईकाई बनाकर फाइनेंस का गोरखधंधा किया जा रहा था.

    टैक्स चोरी कर राज्य सरकार को चूना लगाने वाली श्रीराम फाइनेंस कंपनी पर स्टेट डायरेक्ट्रेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस ने गुरुवार को छापे की बड़ी कार्रवाई शुरू की. श्रीराम फाइनेंस कंपनी द्वारा श्रीराम ऑटो मोबाइल यार्ड कंपनी के नाम से अलग ईकाई बनाकर फाइनेंस का गोरखधंधा किया जा रहा था.

    कंपनी ने बूंदी जिले के कोटा-बूंदी मार्ग पर बल्लोप में एक बड़ा यार्ड बना रखा है. इस यार्ड में कंपनी ने सैंकड़ों वाहनों को खड़ा कर रखा है. एसडीआरआई और डीटीओ बूंदी की संयुक्त छापे की कार्रवाई में इस बात का खुलासा हुआ कि श्रीराम फाइनेंस कंपनी वाहनों का फाइनेंस करती है. फाइनेंस करने के बाद किश्त जमा नहीं कराने वालों वाहनों को कंपनी द्वारा जब्त कर लिया जाता है. कंपनी अपने ऐसे वाहनों को अलग-अलग जिलों में बनाए गए यार्डों में रख देती है.

    वाहनों की अवैध तरीके से होती है सौदेबाजी
    एसडीआरआई और डीटीओ बूंदी की जांच में खुलासा हुआ है कि कंपनी द्वारा जब्त किए गए वाहनों को परिवहन विभाग के नियमों को दरकिनार कर अवैध तरीके से सौदेबाजी कर बेचा जाता है. एसडीआरआई और डीटीओ बूंदी की टीम ने बूंदी जिले के इस यार्ड में से 104 अवैध वाहनों को जब्त किया है. इस कार्रवाई में श्रीराम फाइनेंस कंपनी द्वारा करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी करने का खुलासा हुआ है. साथ ही राज्य सरकार की एजेन्सियों को अंधेरे में रखकर गोरखधंधा करने का खुलासा हो रहा है.

    जयपुर में भी जब्त किए थे करोड़ों के वाहन
    उल्लेखनीय है कि कुछ समय पहले ही एसडीआरआई और डीटीओ जयपुर की कार्रवाई में जयपुर के भांकरोटा में भी बड़े पैमाने पर करोड़ों रुपए के अवैध भारी वाहनों को जब्त किया गया था.

    Tags: Jaipur news, Rajasthan news